Paytm UPI: देश के बाहर पेटीएम (Paytm) का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. पेटीएम के माल‍िकाना हक वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) ने यूजर्स को भारत के बाहर कई देशों में यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा दी है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय अब अपने पेमेंट ऐप का यूज करके ऐसे देशों में ड‍िज‍िटल पेमेंट कर सकते हैं. ज‍िन देशों में पेटीएम यूपीआई ऐप यूज क‍िया जा सकता है उनमें यूएई, श्रीलंका, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे होगा एक्‍ट‍िवेशन


व‍िदेशों में इस सुव‍िधा से यूजर्स शॉपिंग, डाइनिंग और लोकल एक्सपीरियंस समेत सभी तरह के पेमेंट अपने ऐप के जर‍िये यूपीआई से कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से बताया गया क‍ि यूजर्स पेमेंट ऐप में यूपीआई इंटरनेशनल को एक बार सेट कर सकते हैं, जो उनके बैंक अकाउंट से लिंक होगा. दूसरे देशों में यूपीआई-इनेबल्ड QR कोड स्कैन करने पर ऐप खुद ब खुद एक्टिवेशन के लिए प्रॉम्प्ट करेगा, जिससे आसानी से एक्सेस हो सकेगा.


अपने टूर के ह‍िसाब से सेट करें पेमेंट
अगर आप व‍िदेश जा रहे हैं और वहां पर पेटीएम यूपीआई से पेमेंट करना चाहते हैं तो अपने टूर के ह‍िसाब से इसे 1 से 90 दिन की अवधि के ल‍िए मैनेज कर सकते हैं. एक बार सेट करने के बाद इसे आप कभी भी इनएक्‍ट‍िव कर सकते हैं. पेमेंट के दौरान, यूजर्स फॉरेन एक्‍सचेंज रेट और कनवर्जन फीस को देख सकते हैं, इससे लेनदेन करने से पहले पूरी तरह से ट्रांसपेरेंसी रहती है. 


पेटीएम यूपीआई से शॉप‍िंग होगी आसान
कंपनी की तरफ से बताया गया क‍ि दुबई में भोजनालयों और शॉपिंग स्पॉट से लेकर सिंगापुर के बाजारों और मॉरीशस के समुद्र तट मार्केट तक, भूटान में क्रॉफ्ट शॉप और नेपाल में लोकल शॉप‍िंग और श्रीलंका में रत्‍नों की खरीदारी के ल‍िए आप पेटीएम यूपीआई के जर‍िये पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट के प्रवक्ता ने कहा क‍ि देश में मोबाइल पेमेंट के द‍िग्‍गज के रूप में हम अपने यूजर्स को ज्‍यादा सुविधाएं देने के लि‍ए लगातार नया कर रहे हैं. भारतीय यात्री अब संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल जैसे देशों में सेफ, कैशलेस पेमेंट कर सकते हैं.


यूपीआई का दायरा बढ़ाने पर काम हो रहा
आपको बता दें भारत सरकार की तरफ से देश से बाहर भी यूपीआई का दायरा बढ़ाने पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. प‍िछले करीब एक से डेढ़ साल में कई देशों में यूपीआई की सुव‍िधा उपलब्ध हो गई है. अभी श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, यूएई, सिंगापुर, ओमान और नेपाल में यूपीआई को यूज क‍िया जा सकता है. इसके अलावा मलेशिया, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, बहरीन, जापान, फिलीपींस आद‍ि में इसे जल्द लॉन्‍च क‍िये जाने की उम्‍मीद है.