Petrol-Diesel Price Today 14th June: तेल कंपन‍ियों की तरफ से लगातार 24वें द‍िन पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया। इससे आम आदमी ने राहत की सांस ली है। सरकार की तरफ से 21 मई को तेल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी. सरकार के इस कदम से पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी ग‍िरावट आई थी.


महंगाई से राहत देने के ल‍िए उठाया कदम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उस समय केंद्र सरकार की तरफ से ल‍िए गए फैसले के बाद कुछ राज्‍यों ने भी वैट कम करके जनता को राहत दी थी. लगातार बढ़ती महंगाई से राहत देने के ल‍िए सरकार ने 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी कम की थी. सरकार के इस कदम से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम हो गए थे.


अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल का आज का भाव


– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर


साल के शुरुआत में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. इसके बाद से ही कई बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूने लगे. 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल में करीब 10 रुपये का इजाफा हुआ. लेकिन 21 मई को केंद्र सरकार की पहल के बाद लोगों को एक बार फिर से राहत मिली.