Petrol-Diesel Price: देश में फिर सस्ता होने वाला है पेट्रोल-डीजल! जानें क्या है आज का ताजा अपडेट
Petrol Diesel Price update: पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है.
Petrol-Diesel Price Today 17th July 2022: सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. आखिरी बार पिछले 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी. केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.
सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड करता दिखाई दे रहा है. इस बीच पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर दी हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल के रेट में अगर लगातार गिरावट आती है तो भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं. पिछले करीब 2 महीने से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.
जानें क्या है आपके शहर का दाम?
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
एक मैसेज से पता करें अपने शहर के रेट (How to check petrol diesel price)
पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) आप एक मैसेज के जरिए पता कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आपको रेट मिल जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर