Petrol Diesel Prices Hike: अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल की कीमत तोड़ सकते है सारे रिकॉर्ड, जानिए क्यों?
Petrol Diesel Prices Hike: अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल की कीमत अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल 3 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड के दाम बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के बेहद नज़दीक पहुंच गए है.
नई दिल्ली: Petrol Diesel Prices Hike: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से आम लोग बेहाल हैं. इसी बीच अब खबर आ रही है कि अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल के दाम आपको और भी ज्यादा रुला सकते हैं. दुनियाभर में तेल की डिमांड बढ़ रही है और सप्लाई में आई गिरावट आ रही है. इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, बीते तीन हफ्ते से कच्चे तेल की कीमत लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. इसीलिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम अगले एक से दो हफ्ते में तेजी से बढ़ सकते है. फिलहाल देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत शतक लगा चुकी है.
पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान पर
देश के अलग-अलग राज्यों में तेल की कीमतें 100 से ऊपर है. दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर है वहीं, डीजल 88.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 96.41 पैसे प्रति लीटर है. आइए जानते हैं देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत.
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
नई दिल्ली 101.19 88.82
मुंबई 107.26 96.41
कोलकाता 101.62 91.92
चेन्नई 98.96 93.46
नोएडा 98.52 89.42
बेंगलुरु 104.70 94.27
हैदराबाद 105.26 96.92
पटना 103.79 94.80
जयपुर 108.13 97.99
लखनऊ 98.30 89.23
गुरुग्राम 98.94 89.54
चंडीगढ़ 97.40 88.56
ये भी पढ़ें- IRCTC से करते हैं टिकट बुक तो पहले पढ़ लें ये खबर! रेलवे ने दी बड़ी जानकारी
कच्चे तेल की खपत होती है ज्यादा
कच्चे तेल की डिमांड बहुत ज्यादा है. सर्दियों में इससे वैसलीन बनती है. दरअसल, ऑयल फैट को काफी परिष्कृत करने पर गंधहीन और स्वादहीन जेली मिलती है, जिसे कॉस्मेटिक्स के लिए यूज किया जाता है. वहीं, असफाल्ट, चारकोल, कोलतार या डामर भी कच्चे तेल से मिलता है. इसके अलावा मचीनों में भी इसका इस्तेमाल होता है.दरअसल कच्चे तेल की डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है.