नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद महंगाई आपको पहले से ज्यादा परेशान करने वाली है. जब से लॉकडाउन खुलना शुरू हुआ है तभी से पेट्रोल- डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बावजूद आज 12वें दिन भी तेल मार्केटिंग कंपनी (HPCL, BPCL, IOC) ने कीमतों में इजाफा कर दिया है. पेट्रोल की कीमतों  0.53 रुपये का इजाफा हुआ है जबकि डीजल के दामों में 0.64 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव (Petrol Rady) बढ़कर बुधवार को 77.81 रुपये प्रति लीटर हो गया. डीजल की कीमतों (Diesel Rate) में भी बढ़ोतरी की गई है. डीजल का दाम 76.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानगरों में ईंधन के दाम
मुंबई में अब पेट्रोल 84.68  रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 81.39 और डीजल के लिए 74.33 रुपये चुकाने होंगे. जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 79.61 और डीजल की कीमत 71.97 रुपये पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें: जगुआर लैंड रोवर मना रहा गोल्डन जुबली, लॉन्च हुआ लिमिटेड एडिशन कार

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट
उधर कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चातेल की कीमत1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,895 रुपये प्रति बैरल रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जून माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 35 रुपये अथवा 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,895 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 4,721 लॉट के लिए कारोबार हुआ. कच्चातेल के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,932 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 1,137 लॉट के लिए कारोबार हुआ.


ये भी देखें-