लक्जरी वाहनों की दुनिया में रेंज रोवर अलग से खड़ी दिखायी देती है, यह 1970 से ही हमारे ग्राहकों के बीच अपने अनोखे डिजाइन और प्रौद्योगिकी की वजह से पसंद की जाती रही है,
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे प्रचलित कार ब्रैंड जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की SUV रेंजरोवर को बाजार में आए 50 साल पूरे हो गए हैं. अपने गोल्डन जुबली (Golden Jubilee) के मौके को खास बनाने के लिए लैंड रोवर ने ग्राहकों के लिए एक शानदार काम किया है. टाटा समूह (Tata group) के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड ने इसका जश्न बनाने के लिए कंपनी ने बुधवार को इसका सीमित संस्करण पेश किया,
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रेंज रोवर 17 जून 1970 से बाजार में मौजूद है, पांच दशकों में इसने खुद को एक लक्जरी वाहन के मौर पर स्थापित किया है, कंपनी ने कहा कि इस मौके का जश्न मनाने के लिए हमने विशेष तौर पर ‘रेंज रोवर 50’ मॉडल पेश किया है, दुनियाभर में इसकी सिर्फ 1,970 इकाइयां ही बेची जाएंगी,
ये भी पढ़ें: चीन संग सीमा पर तनाव के बीच भारत का रुख सख्त, केंद्र ने दिया ये आदेश
लैंड रोवर के मुख्य सृजन अधिकारी गैरी मैकगवर्न ने कहा कि लक्जरी वाहनों की दुनिया में रेंज रोवर अलग से खड़ी दिखायी देती है, यह 1970 से ही हमारे ग्राहकों के बीच अपने अनोखे डिजाइन और प्रौद्योगिकी की वजह से पसंद की जाती रही है,
रेंजरोवर ऐसी पहली एसयूवी रही जिसमें स्थायी तौर पर 4x4 का फीचर दिया गया, बाद में 1989 में एंटी लॉक ब्रेक के साथ इस फीचर को देने वाली यह दुनिया की पहली कार बनी,
इसके अलावा कंपनी ने 1992 में पहली बार 4x4 को इलेक्ट्रानिक स्वचालित संस्पेंशन और ट्रैक्शन नियंत्रण के साथ पेश किया, वर्ष 2012 में रेंज रोवर दुनिया की पहली एल्युमीनियम से हल्की बॉडी बनाने वाली एसयूवी बनी,