नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने गुरुवार को एक बार फिर से बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल (Petrol Prices) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. वहीं डीजल की कीमतों में लगातार 19वें दिन किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.  राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 81 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. करीब एक हफ्ते के भीतर दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि बुधवार को पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. पेट्रोल के भाव में आखिरी बढ़त मंगलवार को हुई थी. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था.


ये हैं पेट्रोल-डीजल की चार महानगरों में कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 81 रुपये, 82.53 रुपये, 87.68 रुपये और 84.09 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है. 


इस तरह SMS से चेक कर सकते हैं रेट्स
पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट SMS से भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian oil) के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 पर भेज सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.


हर दिन जारी होते हैं नए भाव
तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट हर दिन सुबह 6 बजे जारी करती हैं. इसी टाइम से नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य खर्च जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.


यह भी पढ़ेंः जबरदस्त है आज का इतिहास, पढ़िए क्या है 'हाइड्रोजन बम' से लेकर 'मच्छर दिवस' तक की कहानी


ये भी देखें-