PhonePe-LankaPay: डिजिटल पेमेंट का दायरा बढ़ता जा रहा है. देश के अलावा अब विदेशों में भी यूपीआई के जरिए पेमेंट की सुविधा मिल जाती है. अब आप श्रीलंका में भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. फोनपे ने लंकापे के साथ भागीदारी की है. इसका फायदा  श्रीलंका आने वाले सैलानी को मिलेगा. लोग आसानी से फोनपे के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोनपे ने बुधवार को लंकापे के साथ साझेदारी की घोषणा की. इससे कंपनी के उपयोगकर्ताओं को श्रीलंका में यूपीआई का उपयोग करके भुगतान करने की सुविधा होगी. एक कार्यक्रम में फोनपे ने कहा कि श्रीलंका की यात्रा करने वाले सैलानी उसके ऐप के जरिये लंकापे क्यूआर का उपयोग करने वाले यहां के कारोबारियों को यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. 


लेनदेन को यूपीआई और लंकापे नेशनल पेमेंट नेटवर्क सुलभ बनाएगा.  इससे उपयोगकर्ता लंका क्यूआर कोड को स्कैन कर सुरक्षित और फास्ट पेमेंट कर सकते हैं. राशि विनिमय दर के आधार पर भारतीय रुपये में कटेगी. फोनपे के सीईओ (अंतरराष्ट्रीय भुगतान) रितेश पई ने कहा कि लंकापे के साथ सहयोग से भारतीय पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी. वे अब सफर करते समय और लंका क्यूआर का उपयोग करने वाले कारोबारियों को भुगतान करते समय आसान और सुरक्षित भुगतान व्यवस्था का उपयोग कर सकते हैं. 


लंकापे के सीईओ चन्ना डीसिल्वा ने कहा कि हम इस सहयोग से होने वाले लाभ से उत्साहित हैं. यह श्रीलंका में रहने के दौरान भारतीय सैलानियों और व्यापार के मकसद से आने वाले यात्रियों के लिए भुगतान को सुगम बनाएगा. सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका (सीबीएसएल) के गवर्नर नंदलाल वीरसिंघे ने नये अवसरों को खोलने, प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने और इससे श्रीलंकाई व्यापारियों को होने वाले लाभ के लिए सहयोग की क्षमता का जिक्र किया.  डिजिटल भुगतान ऐप फोनपे अगस्त, 2016 में शुरू किया गया. इसके 52 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता और 3.8 करोड़ कारोबारियों का डिजिटल भुगतान स्वीकृति नेटवर्क है.  फोनपे पर प्रतिदिन 23 करोड़ से अधिक लेनदेन होते हैं.