Aadhaar Card Update: क्या e-आधार और PVC कार्ड मान्य हैं? जानिए UIDAI ने क्या बताया
Aadhaar Card Update: आधार के बिना आजकल कोई भी काम होना मुश्किल है. ये हमारी जिंदगी का एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधार को जारी करने वाली UIDAI ने इसे कई रूप में मंजूरी दी है. लेकिन फिर भी कई तरह के सवाल UIDAI के सामने आते हैं, जिसमें पूछा जाता है कि किस फॉर्म में आधार मान्य है.
ये 3 तीन तरह के Aadhaar कार्ड मान्य होंगे
आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने एक अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में बताया गया है कि UIDAI की ओर से जारी किए गए तीन आधार कार्ड समान रूप से वैध हैं. साथ ही UIDAI ने ये कार्ड बनवाने की प्रोसेस भी बताई है. UIDAI ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि PVC आधार कार्ड और आधार लेटर या फिर ई-आधार ये तीनों पूरी तरह से मान्य हैं. यानी अगर आप डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कहीं देते हैं तो इसके सभी फॉर्म मंजूर किए जाएंगे. इसे कोई भी विभाग लेने से इनकार नहीं कर सकता है.
e- Aadhaar कार्ड
आज के समय में ज्यादातर लोग सभी काम मोबाइल से करते हैं. e- Aadhaar को आप अपने मोबाइल में रख सकते हैं. इसके लिए आपको आधार की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं है और इसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे कहीं भी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.
आधार PVC कार्ड
PVC आधार कार्ड, एटीएम कार्ड की तरह ही होता है. इसके पानी में गिर जाने से गलने या खराब होने का डर नहीं होता है. इसके अलावा नए पीवीसी आधार कार्ड में कई नए सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं. पीवीसी आधार कार्ड ऑडर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर डालें और सिक्योरिटी कोड भी डालें जो कि आपकी स्क्रीन पर ही दिखेगा. इसे बनवाने के लिए आपको 50 रुपए फीस का भुगतान करना होता है.
आधार लेटर
UIDAI आपके घर आधार लेटर भेजती है और यह डाक के जरिए ही घर तक आता था. वही कंपनी इसे सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने करने की सुविधा देती है. ये कैरी करने में थोड़ा मुश्किल भरा है क्योंकि साइज में बड़ा होता है. अधिकतर लोगों ने ऐसे ही आधार कार्ड बनवा रखे हैं और सबसे पहले इस तरह के आधार कार्ड ही बनवाए गए थे. इसमें आधार कार्ड एक प्लास्टिक कोटेड कागज पर प्रिंट होकर आपके घर आता है, एक कागज की तरह होते हैं.