ब्यूटी इंफ्लुएंसर ने सिर पर सजाया क्रिसमस ट्री, वीडियो देखकर लोग बोले- ऐसी भी क्या जरूरत थी!
Advertisement
trendingNow12575045

ब्यूटी इंफ्लुएंसर ने सिर पर सजाया क्रिसमस ट्री, वीडियो देखकर लोग बोले- ऐसी भी क्या जरूरत थी!

Woman turns hair into a Christmas tree Viral video: तान्या सिंह नाम की एक ब्यूटी इंफ्लुएंसर ने क्रिसमस के मौके पर अपने बालों को क्रिसमस ट्री की तरह सजाकर एक अनोखा वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए और मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

ब्यूटी इंफ्लुएंसर ने सिर पर सजाया क्रिसमस ट्री, वीडियो देखकर लोग बोले- ऐसी भी क्या जरूरत थी!

Christmas Viral Video तान्या सिंह नाम की एक ब्यूटी इंफ्लुएंसर ने क्रिसमस के मौके पर अपने बालों को क्रिसमस ट्री की तरह सजाकर एक अनोखा वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तान्या ने अपने सिर पर एक खाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल रखकर उसे बालों से ढक दिया और फिर बालों को क्रिसमस ट्री का आकार दिया. इसके बाद उन्होंने बालों पर रंग-बिरंगी लाइट्स, बाउबल्स, स्टार्स और अन्य सजावट लगाई.

ये भी पढ़ें: 12 बीवियों से पैदा किए 102 बच्‍चे, नाम भूलने से बचने के लिए बनवाया रजिस्टर, नाती-पोतों की लिस्‍ट देख उड़ जाएंगे होश!
 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

तान्या का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही वायरल हो गया और अब तक इसे 1 करोड़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग तान्या की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मजाकिया अंदाज में पूछ रहे हैं कि क्या वह क्रिसमस पर उनके घर के कोने में खड़ी हो जाएंगी ताकि उन्हें क्रिसमस ट्री की जरूरत न पड़े.

 

यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट

तान्या के इस हेयरस्टाइल को देखकर एक यूजर ने लिखा, "कमाल का आइडिया है, जल्द ही यह हेयरस्टाइल ट्रेंड करने वाला है." वहीं, किसी ने लिखा, "वाह! यह उम्मीद नहीं थी कि आप इसे इतनी खूबसूरती से कर पाएंगी." एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "अगर ये दुनिया क्रिसमस ट्री के बजाय बालों में ही क्रिसमस ट्री हेयर स्टाइल बनाने लगे तो कितने पेड़ बचेंगे?" इस तरह कई लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Youtube Success: 8वीं में चैनल शुरू किया, आज यूट्यूब से कमा रहे हैं 80-90 हजार, जानें शख्स की कहानी!

हर साल 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता हैं,  क्रिसमस 

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है. यह ईसाई धर्म के अनुयायियों का प्रमुख त्योहार है, जिसे पूरे विश्व में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी तैयारियां एक महीने पहले से शुरू हो जाती हैं. घर और चर्च को लाइट्स, क्रिसमस ट्री और बेल से सजाया जाता है. इस दिन लोग घर पर केक बनाते हैं और अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों व दोस्तों को खिलाकर क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं. आपको बता दें कि 25 दिसंबर को ईसाई धर्म के लोग यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं. जीसस क्राइस्ट का जन्म जोसेफ और मरियम के घर बेथलहम में हुआ था. लोक मान्यता है कि मरियम ने प्रभु यीशु को एक अस्तबल में जन्म दिया था.  दरअसल, जब मरियम गर्भवती थीं, तब उन्हें बेथलहम की यात्रा करनी पड़ी और इस यात्रा के दौरान ठहरने के लिए कोई उचित स्थान नहीं मिला, तभी उन्हें एक अस्तबल नजर आया. मरियम ने वहीं रुकने का फैसला किया और अगले दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ.

Trending news