सैलरीक्‍लास हों या बिजनेसमैन, सबको एक रेट पर Home loan दे रहा ये बैंक

बैंक के मुताबिक, संशोधित Home Loan पर ब्याज दर 6.90 प्रतिशत से शुरू होगी. भले ही कर्ज की रकम कुछ भी हो और कर्ज लेने वाला कोई भी काम करने वाला हो.

1/5

MSME को लोन देंगे

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को भरोसा है कि वह त्योहार के दौरान अक्टूबर और नवंबर में MSME क्षेत्र के लिए 3,000 करोड़ रुपये के कर्ज देने के लक्ष्य को हासिल करेगा. इसमें से 1,900 करोड़ रुपये कर्ज की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है.

2/5

केनरा बैंक ने भी सस्‍ता किया लोन

नवंबर में कई बैंकों ने इससे पहले अपने लोन के रेट घटा दिए थे. इनमें केनरा बैंक (Canara bank) ने MCLR में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है. 1 साल के लोन पर MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गई है. अब नई दरें 7.40 प्रतिशत से घटकर 7.35 प्रतिशत हो गई हैं.

 

3/5

इतना सस्‍ता हुआ लोन

इसी तरह 6 माह के कर्ज पर दरें 7.30 प्रतिशत रह गइ हैं. वहीं 1 दिन और 1 माह के कर्ज पर ब्याज दरें 0.15 प्रतिशत घटकर 6.80 प्रतिशत जबकि 3 माह के कर्ज पर 7.10 प्रतिशत से गिरकर 6.95 प्रतिशत रह गई हैं.

4/5

इंडियन ओवरसीज बैंक

इसी तरह इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian overseas bank) ने भी MCLR में 0.05 से 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की थी. प्राइवेट सेक्‍टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए 6.75 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन (Home Loan Interest Rates) मुहैया करने का ऐलान किया था.

5/5

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने भी होम लोन (Home Loan) की अलग-अलग श्रेणियों के लिए ब्याज दरें कम की हैं. बैंक ने 30 लाख रुपये से ज्‍यादा के होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link