BMW Bike 1000 RR : हवा को मात देगी सुपर बाइक, महज 3 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार

BMW की कार तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं ही बाइक भी पीछे नहीं हैं. BMW की नई बाइक M 1000 RR भारत में लॉन्च कर दी गई है. कंपनी का दावा है कि किसी एसयूवी की तुलना में इस बाइक में ज्यादा पॉवर है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 25 Mar 2021-7:26 pm,
1/5

हवा को मात देगी M 1000 RR

BMW की इस नई बाइक के दुनिया भर में लाखों दीवाने हैं. लंबे इंतजार के बाद इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. दावा है कि ये बाइक महज 3.1 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ सकती है. इस बाइक की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है.

2/5

M 1000 RR के 2 वैरिएंट

बेहद दमदार इंजन से लैस और आकर्षक लुक वाली M 1000 RR मोटरसाइकिल को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. BMW ने  M 1000 RR Standard और M 1000 RR Competition वेरिएंट में उतारा है.

3/5

शुरू हो गई है बुकिंग

BMW motorrad india की इस नई स्पोर्ट सुपरबाइक को जल्द ही भारत लाया जाएगा. भारत आने से पहले ही बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया डीलरशिप पर बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है.

4/5

42 लाख की है M 1000 RR

एंट्री लेवल वेरिएंट BMW M 1000 RR की एक्स-शोरूम कीमत 42 लाख रुपये है, वहीं BMW M 1000 RR Competition वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपये तय की गई है.

5/5

M 1000 RR का शानदार लुक

M 1000 RR बाइक में पावरफुल इंजन के साथ ही नए एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है. M 1000 RR बाइक का लुक भी बेहद शानदार है. सुपर बाइक M 1000 RR को देखते ही आपका मन इसे ड्राइव करने का कर सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link