'12 भाई, 4 बहनें...', कमेंट्री में वसीम अकरम ने कहा कुछ ऐसा, दंग रह गया ये महान बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12502599

'12 भाई, 4 बहनें...', कमेंट्री में वसीम अकरम ने कहा कुछ ऐसा, दंग रह गया ये महान बल्लेबाज

Wasim Akram Kamran Ghulam: पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. नए कप्तान मोहम्मद रिजवान टीम के भाग्य को नहीं बदल पाए. इस मैच के दौरान नए खिलाड़ी कामरान गुलाम और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बीच शानदार टक्कर हुई.

'12 भाई, 4 बहनें...', कमेंट्री में वसीम अकरम ने कहा कुछ ऐसा, दंग रह गया ये महान बल्लेबाज

Wasim Akram Kamran Ghulam: पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. नए कप्तान मोहम्मद रिजवान टीम के भाग्य को नहीं बदल पाए. इस मैच के दौरान नए खिलाड़ी कामरान गुलाम और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बीच शानदार टक्कर हुई. मेलबर्न में गुलाम 5 रन बनाकर आउट हो गए. कमिंस की एक तेज को वह झेल नहीं पाए और विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैच थमा बैठे.

कमिंस की बॉल को नहीं संभाल पाए गुलाम

गुलाम ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़कर अपना नाम बनाया था. हालांकि, 29 वर्षीय खिलाड़ी मेलबर्न में सिर्फ 6 गेंदों तक टिक पाया. कमिंस की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने एक चौका लगाया था. वह अपने अजीब स्टांस और क्रीज पर लगातार हरकतों से कमिंस को परेशान कर रहे थे. यह देखकर कंगारू कप्तान को हंसी भी आ रही थी. उन्होंने इसी बीच एक तेज बॉल फेंकी, जिसे गुलाम संभाल नहीं पाए और आउट हो गए.

ये भी पढ़ें: ​ भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले यह प्लेयर बना कप्तान, बैन हटने के बाद 38 साल की उम्र में मिली कमान

अकरम ने किया अजीब खुलासा

जब गुलाम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तेज गेंदबाजी के दिग्गज वसीम अकरम ने ऑन-एयर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने गुलाम के निजी जीवन के बारे में बात की. अकरम ने खुलासा किया कि पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज का जन्म एक बड़े परिवार में हुआ था. उनके 11 भाई और चार बहनें हैं.  अकरम ने कहा, ''कामरान एक बड़े परिवार से आते हैं. उनके 12 भाई और 4 बहनें हैं.''

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने अचानक लिया बड़ा फैसला, बदल दिया टीम का कप्तान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

वॉन ने कसा तंज

अकरम के साथ कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन यह सुनकर काफी हैरान थे. उन्होंने कहा, ''16 बच्चे. वाह..उम्र का अंतर क्या है. यह दिलचस्प है,'' बाबर आजम के 37 रन पर आउट होने के बाद गुलाम नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए थे. उन्होंने कमिंस को दोस्ताना तरीके से चिढ़ाया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने एक तेज बाउंसर फेंकी. वह इसका जवाब नहीं दे पाए. 

ये भी पढ़ें: द्रविड़, लक्ष्मण और धोनी...बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन 6 दिग्गजों का करियर हुआ खत्म, अब कोहली-रोहित पर लटकी तलवार

'यह मुल्तान की पिच नहीं'

गुलाम के आउट होने के बाद कमेंटेटर केरी ओ'कीफ ने मेलबर्न और मुल्तान में खेलने के अंतर की याद दिलाई.  ओ'कीफ ने ऑन-एयर कहा, ''यह मुल्तान की पिच नहीं है, यह एमसीजी है.'' मोहम्मद रिजवान ने 44 और नसीम शाह ने 40 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआती झटके खाए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस ने 85 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम ने विकेट गंवाए लेकिन कमिंस ने नाबाद 32 रन बनाकर मेजबान टीम को जीत दिलाई.  ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे 8 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.

Trending news