Business Idea: 50 हजार लगाकर घर में शुरू करें यह धांसू ब‍िजनेस, दूसरे महीने से होगी अंधाधुंध कमाई

LED Bulb Plant: नौकरीपेशा शख्‍स हो या कोई और ब‍िजनेस करना तो हर क‍िसी का ख्‍वाब होता है. ब‍िजनेस आपसे समय के साथ डेड‍िकेशन भी मांगता है. अगर एक बार ब‍िजनेस सेट हो गया तो हर महीने आपको लाखों की कमाई होगी. आइए जानते हैं एक ऐसे ही लो बजट ब‍िजनेस के बारे में...

1/5

कम लागत में शुरू होने ज‍िस ब‍िजनेस के बारे में आपको बता रहे हैं उससे आपको बंपर कमाई होगी. यह ब‍िजनेस आइड‍िया है LED बल्‍व बनाने का. जी हां, आप इसे कम जगह में घर से ही शुरू कर सकते हैं. इसे ब‍िजनेस को शुरू करने में 50 हजार रुपये की लागत आती है.

2/5

एलईडी प्‍लांट के ल‍िए सरकार की तरफ से प्रोत्‍साहन राश‍ि (सब्‍स‍िडी) भी दी जाती है. इसके अलावा भी कई ब‍िजनेस के ल‍िए सरकार सब्‍स‍िडी देती है. सरकार से सब्‍स‍िडी म‍िलने के बाद आपका काम कम न‍िवेश में भी बन जाएगा. जी हां, जरूरत होगी आपको बस करीब 50 हजार रुपये इनवेस्‍ट करने की.

3/5

एक अच्‍छे एलईडी बल्‍व को तैयार करने में 40 से 50 रुपये की लागत आती है. बाजार में इस बल्‍व को 80 से 100 रुपये में आसानी से बेचा जा सकता है. आपका काम छोटे लेवल का है मानकर चल‍िए आप एक द‍िन में 100 बल्‍व भी बेच लेंगे तो आपको 4 से 5 हजार रुपये की इनकम होगी. आप बाद में ब‍िजनेस को धीरे-धीरे एक्‍सटेंड भी कर सकते हैं.

4/5

एलईडी बल्‍व बनाने के ल‍िए सरकार से मान्यता प्राप्त कई संस्थान ट्रेनिंग देते हैं. एलईडी बल्व बनाने वाली कंपनियां भी अपनी शर्तों के आधार पर ट्रेनिंग देती हैं. इसकी ट्रेन‍िंग में प्रेक्‍ट‍िकल और थ्‍योरी दोनों की जानकारी दी जाती है. इससे आप इसे बनाने की हर बारीकी को आसानी से समझ सकते हैं.

5/5

एलईडी बल्व की ड‍िमांड प‍िछले कुछ सालों में हर घर में तेजी से बढ़ी है. यही कारण है क‍ि शहर हो या गांव इसकी खपत खूब है. दरअसल, यह कम ब‍िजली खपत में अच्‍छी रोशनी देती है. इसकी रोशनी में आपका घर और मकान सब देखने में अच्‍छे लगते हैं. प्लास्टिक से तैयार होने के कारण यह बल्‍व कांच के मुकाबले ज्‍यादा ट‍िकाऊ रहता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link