2020 में ये बच्चे हुए World`s Richest Kids की लिस्ट में शामिल, पैदा होते ही बने अरबपति

दुनिया के सबसे अमीर (Richest) बच्चों में बिजनेस से लेकर फिल्म जगत के नामी लोगों के बच्चे शामिल हैं. इनमें से कई तो स्कूल जाने से पहले ही करोड़पति बन चुके हैं.

पीयूषा शर्मा Dec 23, 2020, 15:33 PM IST
1/5

1. प्रंस जार्ज अलेक्जेंडर लुइस (Prince George Alexander Louis) - $1 बिलियन (73 अरब, 74 करोड़, 60 लाख रुपये)

दुनिया का सबसे अमीर (Richest) बच्चा है ब्रिटेन का प्रिंस जार्ज अलेक्जेंडर लुइस. प्रिंस जार्ज इंगलैंड के शाही परिवार के राजकुमार हैं. प्रिंस विलियम के बेटे (Prince George) की नेट वर्थ 1 बिलियन डॉलर यानी 73 अरब, 74 करोड़, 60 लाख रुपए है. शाही खानदान में जन्म लेने से ही इनकी नेट वर्थ अरबों डॉलर हो गई है. यही कारण है कि 2020 में दुनिया के सबसे अमीर बच्चों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम प्रिंस (Prince George)  जार्ज का आता है.

2/5

2.फीबी एडेल गेट्स (.Phoebe Adele Gates) - 1 बिलियन डॉलर

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स (Bill Gates) की बेटी, फीबी एडेल गेट्स  (Phoebe Adele Gates), 2020 के सबसे अमीर (Richest) बच्चों में शामिल है. बिल और मेलिंडा गेट्स की बेटी फीबी लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन इनके पास दुनिया के कई रईस लोगों से ज्यादा दौलत है. फीबी गेट्स की नेट वर्थ 1 बिलियन डॉलर है, जिससे ये दुनिया के सबसे अमीर बच्चों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे दौलतमंद क्रिकेटर्स, इनकी संपत्ति जानकर आप हो जाएंगे हैरान

 

3/5

3.ब्लू आइवी कार्टर ( Blue Ivy Carter) - 1 बिलियन डॉलर

मशहूर पॉप सिंगर बियॉन्से और  रैपर जे-जी की बेटी ब्लू आइवी कार्टर भी दुनिया के सबसे अमीर (Richest) बच्चों में से एक हैं. 8 साल की ब्लू आइवी कार्टर करोड़ों की दौलत की मालकिन हैं. 1 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ  बियॉन्से की बेटी  ब्लू आइवी कार्टर ने दुनिया के सबसे अमीर बच्चों की लिस्ट में जगह बना ली है.

 

4/5

4. सूरी क्रूज (Suri Cruise) - $800 million (59 अरब, 88 लाख रुपये)

2020 के सबसे अमीर  (Richest) बच्चों में अगला नाम आता है 14 साल की सूरी क्रूज (Suri Cruise) का. मशहूर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruize) की बेटी सूरी क्रूज (Suri Cruise) की नेट वर्थ करीब 80 करोड़ डॉलर की है. टॉम क्रूज और केटी होम्स की बेटी 'सूरी' उन खुशनसीब बच्चों में से हैं, जिनके पास दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा है.

 

5/5

नॉक्स जोली पिट (Knox Jolie Pitt) और विवियन जोली पिट (Vivienne Jolie Pitt) - 200 मिलियन डॉलर

मशहूर हॉलीवुड एक्टर कपल ब्रेड पिट (Brad Pitt) और एंजिला जोली (Angelina Jolie) के जुड़वां बच्चे नॉक्स जोली पिट और विवियन जोली पिट भी दुनिया के सबसे अमीर (Richest) बच्चों की लिस्ट में शामिल है. इन दोनों बच्चों की पहली तस्वीर 10 लाख डॉलर में बेची गई थी, जो कि अब तक की सबसे महंगी चाइल्ड फोटो है. नॉक्स और विवियन जोली पिट की नेट वर्थ 20 करोड़ डॉलर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link