केवल 18 मिनट में चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार, 500 किमी तक कर सकेंगे हवा से बातें
हवा की स्पीड से दौड़ती हमारी ऑटोमोबाइल दुनिया अब इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) के नए संसार में कदम रख रही है. आज सड़क पर हरी नंबर प्लेट वाली तमाम कार या बाइक बिना आवाज के दौड़ती नजर आती हैं.
सड़क पर बड़ी संख्या में हरी कारें
फिलहाल इस वक्त देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी सड़क पर दिखने लगी है. केंद्र सरकार ने भी देश भर के 59 हजार पेट्रोल पंपों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगवाने की दिशा पर काफी काम कर रही है. फिर भी पेट्रोल-डीजल या फिर सीएनजी को फुल कराकर हवा से बातें करना आसान है.
इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करना होगा आसान
अब आपकी इलेक्ट्रिक कार (electric car) मिनटों में चार्ज होगी. अगर मिनटों की बात करें तो वह भी महज 18 मिनट में और एक बार की चार्जिंग में आप 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं.
Hyundai ने तैयार किया EV Platform
हुंडई मोटर ग्रुप (Hyundai Motor Group) ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म (EV Platform) को जल्द ही लॉन्च करने का ऐलान किया है. ई-जीएमपी नामक (E-GMP EV Platform) एक इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म आपकी गाड़ी को महज 18 मिनट में फुल चार्ज कर देगा. ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म को हुंडई और किया मोटर्स (KIA motors) ने मिलकर तैयार किया है.
अगले साल होगी लॉन्च
हुंडई मोटर ग्रुप इस नए प्लेटफॉर्म पर बनी अपनी पहली कार को अगले साल 2021 में लॉन्च करने जा रहा है. ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म जो पहली कार लॉन्च की जाएगी उसका नाम हुंडई आईनिक-5 (Hyundai Ioniq 5) बताया जा रहा है. आईनिक (Ioniq), हुंडई का सब-ब्रांड है जो खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए ही है.