हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रमुख राजनेता ओम प्रकाश चौटाला के 20 दिसंबर को निधन के बाद आज तेजाखेड़ा फार्महाउस में राजकीय सम्मान दिया गया.
Trending Photos
Om Prakash Chautala Funeral: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को शनिवार को तेजाखेड़ा फार्महाउस में राजकीय सम्मान दिया गया। लोगों ने तेजाखेड़ा फार्महाउस में हरियाणा के पूर्व सीएम को अंतिम श्रद्धांजलि भी दी। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे होगा।
ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. इससे पहले, हरियाणा सरकार ने इनेलो सुप्रीमो के निधन के बाद आज राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.
#WATCH | State honour was accorded to former Haryana CM Chaudhary Om Prakash Chautala at Tejakhera farmhouse
His last rites will be held today at 3 pm pic.twitter.com/Vg7RPhtq3E
— ANI (@ANI) December 21, 2024
हरियाणा सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक नोटिस जारी कर कहा, " हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव से 20 दिसंबर को प्राप्त फैक्स संदेश के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के 20 दिसंबर को निधन के मद्देनजर राज्य ने तीन दिन का शोक मनाने का फैसला किया है. हरियाणा सरकार ने दिवंगत आत्मा के सम्मान में सभी राज्य कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. तदनुसार, 21 दिसंबर को राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है. सभी डीईओ और डीईईओ से अनुरोध है कि वे उपरोक्त आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें."
इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के महासचिव अभय सिंह चौटाला आज शनिवार को तेजा खेड़ा फार्महाउस पहुंचे. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईएनएलडी नेता प्रकाश चौटाला को एक दूरदर्शी नेता बताया और कहा कि उन्हें राज्य की राजनीति में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
#WATCH | Sirsa, Haryana: Mortal remains of former Chief Minister of Haryana Chaudhary Om Prakash Chautala brought to Teja Khera.
His last rites will be held today at 3 pm in Teja Khera.
(Visuals From Teja Khera Farm House) pic.twitter.com/BNakHKx18V
— ANI (@ANI) December 21, 2024
सीएम सैनी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "वरिष्ठ नेता चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनके निधन से हरियाणा की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है. हरियाणा की राजनीति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. चौटाला जी का व्यक्तित्व सादगी और संघर्ष का प्रतीक था."
(एएनआई)