IRCTC Confirm Ticket Booking Tips: आजमाएं ये 9 Tips, सबसे पहले होगी बुकिंग
तत्काल टिकट (Tatkal ticket) सीमित होते हैं और मांग बहुत ज्यादा इसलिए आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
इंटरनेट स्पीड
टिकट बुक करने से पहले हाईस्पीड इंटरनेट की ज्यादा जरूरत है. क्योंकि, वेबसाइट लोड होने में काफी वक्त लेती है. ऐसे में स्पीड स्लो होने पर बुकिंग में कई बार एरर आता है. एरर आने पर टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट फेल हो सकता है. ऐसे में टिकट बुक नहीं होती.
मास्टर लिस्ट प्रभावी
मास्टर लिस्ट वो लिस्ट है जहां आप पहले से ही यात्रियों की संख्या के हिसाब से उनकी डिटेल्स सेव कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट पर मास्टर लिस्ट में डिटेल्स सेव कर लें. आप IRCTC अकाउंट के माई प्रोफाइल सेक्शन में पैसेंजर्स की डिटेल्स सेव कर सकते हैं. इससे आपको यात्रियों की डिटेल्स भरने के लिए सिर्फ एक क्लिक की जरूरत होगी और आपका समय बच जाएगा.
OTP रहित पेमेंट गेटवे
IRCTC बुकिंग पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग बेहतरीन विकल्प है. आप चाहें तो ऐसा विकल्प चुन सकते हैं, जिसके लिए OTP की जरूरत न हो. जैसे ई-वॉलेट, पेटीएम और UPI. इससे टिकट बुकिंग में देरी नहीं होगी.
पहले से करें तैयारी
तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए आपकी स्पीड भी बहुत जरूरी है. कौन सा टैब कहां है और कैसे इंस्ट्रक्शन को फोलो करना है. इसके लिए टिकट बुकिंग करने की पहले से तैयारी रखें.
पहले से कर लें लॉगिन
तत्काल कोटा खुलने से 1-2 मिनट पहले लॉग इन करें. स्टेशन कोड और बर्थ का चयन पहले कर लें. तत्काल कोटा खुलते ही मास्टर लिस्ट से यात्रियों के नाम सेलेक्ट करके सीधे पेमेंट ऑप्शन पर जाएं.
पेमेंट डिटेल्स साथ रखें
पेमेंट के लिए जरूरी बैंक डिटेल साथ रखें. ओटीपी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल अपने पास रखें.
2 ब्राउजर के यूज से बचें
टिकट बुकिंग की संभावना बढ़ाने के लिए एक ही आईडी से दो अलग-अलग ब्राउजर पर लॉग-इन न करें.
ज्यादा कोटे वाली ट्रेन में ट्राई करें
कुछ ट्रेन के टिकट सबसे पहले बुक होते हैं. अगर आपको भी कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) चाहिए तो दूसरी ट्रेन को पहले ट्राई कर सकते हैं. उस ट्रेन में टिकट बुक कराइए, जिसमें तत्काल टिकट का सबसे ज्यादा कोटा हो.
हड़बड़ाहट से बचें
तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुक करते समय शांत दिमाग से सावधानी बरतते हुए इन ट्रिक्स को अपनाकर आप तत्काल टिकट पा सकते हैं. ऐसा करने से आपके पैसे फंसने की संभावना भी कम हो जाती है.