1 मार्च की शुरुआत बड़े झटके के साथ, LPG सिलेंडर फिर महंगा, ये हैं आज से लागू हुए बड़े बदलाव

Changes From March 1, 2021: आज 1 मार्च है और नए महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ नए नियम भी लागू हो गए हैं. आज से कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो गया है, जिसके तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. LPG के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. इसके अलावा विजया और देना बैंक के ग्राहक पुराने IFSC कोड से मनी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर के बाद अब नए नियम आज से लागू हो गए हैं.

1/8

आज से LPG सिलेंडर 25 रुपये महंगा

मार्च महीने की शुरुआत भारी झटके के साथ हुई है. हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां सिलेंडर के नए दाम तय करती हैं. आज से घरेलू सिलेंडर के लिए आपको 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. फरवरी में 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़े थे. आज 25 रुपये की और बढ़ोतरी के बाद अब आपको 794 रुपये की जगह 819 रुपये देने होंगे.

2/8

पेट्रोल डीजल की कीमतें नहीं बदलीं

आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, 28 फरवरी यानी कि कल भी रेट नहीं बदले थे. इसलिए लगातार दो दिनों से लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिली होगी. 

3/8

आज से फ्री FASTag नहीं

टोल प्लाजा पर कैश रहित लेन देन को बढ़ावा देने के लिए FASTag सर्विस शुरू की गई है. हाल ही में NHAI ने FASTag फ्री में देने का ऐलान किया था जिसकी समय सीमा अब खत्म हो गई है. अब इसके लिए ग्राहक को 100 रुपये चुकाने ही होंगे.

4/8

आज से वैक्सीनेशन का अगला चरण

आज से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है. सरकारी अस्पतालों में यह टीका मुफ्त लगेगा जबकि निजी अस्पतालों में 250 रुपये देने होंगे. 

5/8

नए कोड के लिए क्या करें

केंद्र सरकार ने विजया और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर कर दिया है. मर्जर के बाद से नये नियम आज से लागू हो गए हैं. अब पुराना IFSC कोड अब काम नहीं करेगा. विजया और बैंक के ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा से नया IFSC कोड लेना होगा. विजया और देना बैंक के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की नजदीकी शाखा में जाकर भी जरूरी दस्तावेज देकर नया IFSC कोड हासिल कर सकते हैं. 

6/8

पीएनबी की खाताधारकों को सलाह

ओरियंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का भी पंजाब नेशनल बैंक में मर्जर हो गया है. पीएनबी ने भी ओरियंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को जल्द से जल्द नया IFSC कोड लेने की सलाह दी है हालांकि पुराने IFSC कोड 31 मार्च तक काम करते रहेंगे.

 

7/8

एसबीआई खाताधारकों के लिए KYC अनिवार्य

एसबीआई ने सभी खाताधारकों के लिए KYC आज से अनिवार्य कर दिया है. इसका मतलब होगा कि खाता सक्रिय रखने के लिए ग्राहकों को KYC प्रक्रिया पूरी करानी ही होगी. बिना KYC के किसी भी सरकारी योजना का फायदा भी खाताधारक को नहीं मिलेगा.

8/8

रेलवे का बड़ा फैसला

कोरोना काल में जिन ट्रेन ट्रेन को रद्द कर दिया गया था, उन ट्रेन में से कुछ ट्रेन आज से चलना शुरू हो गई हैं. वैक्सीनेशन और होली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है. रेलवे की इस सौगात से हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link