इस इलेक्ट्रिक कार में हैं Mercedes जैसी खूबियां, Tesla को दे रही टक्‍कर, Internet पर मचा रही धमाल

देश में एक कार फिलहाल इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है. इस कार की खूबियां ऐसी हैं कि आप भी वाह कहे बगैर नहीं रह सकेंगे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 16 Dec 2020-7:25 pm,
1/4

फिलहाल चल रही है टेस्टिंग

अभी कंपनी इस कार की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर कर रही है. इसके 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि कार की कीमत काफी कम है. 

 

2/4

Make in India है कार

ये कार पूरी तरह से भारत में बनी है. यहां तक की 90 फीसदी पार्ट्स भी देशी हैं. कंपनी इसे सब्सक्रिप्शन सर्विस और लीज ऑफर के साथ पेश करेगी. 

3/4

इतने Kwh का है बैटरी पैक

इस कार में 96Kwh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. जो 150Kwh की पावर देने में सक्षम है. इस पावर के साथ इस कार को 100kmph की स्पीड पकड़ने में महज 5.4 सेकेंड का समय लगता है.

4/4

आधे घंटे में होगी चार्ज

कंपनी इसके बैटरी पैक को फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस करेगी जो केवल 30 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक गाड़ी को चार्ज कर देगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link