सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को एक बार फिर लेटर लिखा है. जहां उसने जैकलीन की आने वाली फिल्म फतेह का भी जिक्र किया. सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में एक्ट्रेस को शुभकामनाएं देने के साथ ही अब साल 2025 को रिश्ते की नई शुरुआत का समय बताया.
Trending Photos
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही सोनू सूद की फतेह में नजर आने वाली है. इस बीच ठग सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें लेटर लिखा है. साथ ही एक भूल के लिए माफी भी मांगी है. नए साल को लेकर भी ठग ने जिक्र किया. सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में एक्ट्रेस को शुभकामनाएं देने के साथ ही अब साल 2025 को रिश्ते की नई शुरुआत का समय बताया.
जैकलीन को कहा बेबी
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में लिखा, "मेरी लेडी लव जैकी, मेरी बोटा बोम्मा, आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. बेबी गर्ल, 2025, यह हमारा साल है. वह साल जिसमें मैं तुम्हारे लिए अपने प्यार को साबित करने जा रहा हूं और अपने प्यार के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज देने जा रहा हूं, इस दुनिया के सामने, जो सोचती है कि मैं जुनूनी हूं.“
मैं तुम्हारा दीवाना हूं...
सुकेश ने आगे कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं तुम्हारा दीवाना हूं, मेरी बेबी और मैं जानता हूं कि तुम भी बहुत प्यार करती हो. हम पुराने समय के हैं और अगर आप वाकई उस व्यक्ति के लिए 'प्यार' शब्द का मतलब समझते हैं, तो आपको अपने साथी के प्रति प्यार में डूबे रहना चाहिए. दुनिया क्या सोचती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ इतना मायने रखता है कि आप क्या महसूस करते हैं और आपके पास क्या है."
दुनिया की परवाह मत करो
पत्र में सुकेश ने दुनिया के बारे में ज्यादा ना सोचने की भी बात कही. उन्होंने कहा, "दुनिया क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ इतना मायने रखता है कि आप क्या महसूस करते हैं और आपके पास क्या है.“
साल की नेगेटिविटी
सुकेश ने यह भी लिखा कि यह साल किस तरह नकारात्मकता को "ठीक" करेगा. ठग ने लिखा, "इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि दुनिया को यह साबित करना है कि तथाकथित अपराध की कोई भी कहानी कभी सच नहीं थी और केवल एक चीज जो सच थी, वह थी हमारा एक-दूसरे के प्रति प्यार और जुनून.“
फोटोशूट था बार्बी डॉल
ठग 'फतेह' के प्रमोशन के दौरान उनके देसी लुक पर भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बेबी मुझे सरप्राइज देने के लिए शुक्रिया.“ उन्होंने जैकलीन को अपनी असली बार्बी डॉल बताते हुए कहा फोटोशूट “बहुत बढ़िया” था.
क्यों मांगी माफी
ठग ने आगे लिखा, “बेबी इस साल सरप्राइज की लिस्ट का इंतजार नहीं कर सकता. मैं उत्साहित हूं. सबसे पहले एक साथ वापस आना और इस दुनिया को एक-दूसरे के लिए अपने प्यार से रंगना. बेबी गर्ल एक बार फिर से आपके साथ हुई हर चीज के लिए माफी. इस साल 2025 में एक नई शुरुआत होगी, मैं वादा करता हूं कि आपको हम पर और हमारे प्यार पर गर्व महसूस होगा." “मेरा विश्वास करो बेबी, हमारी प्रेम कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम करेगी, निश्चित रूप से आपको गर्व महसूस कराएगी मेरी जान.“
जेल से लिखता है लेटर
बता दें, सुकेश चंद्रशेखर अभी भी जेल में है. उसे हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले में जमानत दी थी, जिसमें उसे नौ साल पहले गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, ठग को उसके खिलाफ दर्ज कुछ अन्य मामलों में अभी भी जमानत मिलनी बाकी है.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.