Chhindwara Nagar Nigam: मध्य प्रदेश के एक नगर निगम में कर्मचारियों को दो महीने से सैलरी नहीं मिली है, जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश के एक नगर निगम की माली हालत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है, क्योंकि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां कर्मचारियों को दो महीने से सैलरी नहीं मिली है, जिसके बाद कर्मचारियों ने विरोध जताया और कल से कामकाज बंद करने का ऐलान कर दिया है. वहीं इस मामले में कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें कर्मचारियों ने कहा कि कल से किसी भी तरह का काम नहीं होगा. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
छिंदवाड़ा नगर निगम का मामला
दरअसल, मामला छिंदवाड़ा नगर निगम है. यहां कर्मचारियों को पिछले दो महीने से सैलरी नहीं मिली है, जिसके विरोध में आज से कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. इसके अलावा आज नगर निगम कर्मचारी संघ के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने कलेक्टर को वेतन के लिए ज्ञापन सौंपा. हालांकि इस दौरान नगर निगम में कार्यरत नियमित, विनियमित, दैनिक वेतनभोगी एवं अनुबंधित कर्मचारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि निगम में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जैसे बिजली, पानी, फायर, बाकी कोई भी कामकाज आज से बंद हो गया है.
ये भी पढ़ेंः नरोत्तम मिश्रा समेत ये दिग्गज नेता दिल्ली रवाना, MP में BJP अध्यक्ष पद के लिए हलचल !
नगर निगम के पांचों संगठन पदाधिकारियों ने एक साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देते हुए आज से हड़ताल पर जाने का फैसला ले लिया है, कर्मचारी संघ मोर्चे ने बताया कि निगम के किसी भी कर्मचारी को दो महीने से वेतन नहीं मिला है, इसके कारण बच्चों की स्कूल फीस, बैंक की किस्त जमा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन पर पेनल्टी लग रही है. उन्होंने कहा कि 1 तारीख से 20 तारीख तक सभी कर्मचारियों का हर हाल में वेतन भुगतान होना चाहिए.
1200 कर्मचारियों पर सीधा असर
दरअसल, वेतन नहीं मिलने का सीधा असर 1200 कर्मचारियों पर पड़ रहा है. वैसे तो छिंदवाड़ा नगर निगम में कुल 1937 कर्मचारी हैं, लेकिन इनमें से 1200 से ज्यादा कर्मचारियों को 2 महीने की सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में इन कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है, ऐसे में छिंदवाड़ा नगर निगम में कल से काम प्रभावित हो सकता है. हालांकि निगम कमिश्नर का कहना है कि 75 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया गया है, जबकि बाकि कर्मचारियों का भुगतान भी जल्त किया जाएगा. हड़ताल अवैधानिक है ऐसे में जो हड़ताल पर जाएगा उस पर कार्रवाई भी हो सकती है. बता दें कि छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का प्रमुख नगर निगम माना जाता है. ऐसे में यहां फिलहाल कर्मचारी नाराज नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या आपको पता हैं नर्मदा नदी के 10 नाम, तीसरा है बेहद खास
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!