Revolt ने आज से शुरू की अपनी Electric Bikes की बुकिंग, 28200 रुपये तक घटाए दाम

Revolt Booking Strted: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी Revolt ने भारत में अपनी बाइक्स की बुकिंग आज फिर से शुरू कर दी है. पिछले महीने कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग रोक दी थी. कंपनी का कहना है कि ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि बाइक्स को लेकर डिमांड काफी ज्यादा हो गई थी. अब दोपहर 12 बजे के बाद से बुकिंग शुरू हो चुकी है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 18 Jun 2021-12:34 pm,
1/4

Revolt ने फिर से शुरू की बुकिंग

Revolt ने आज से अपनी सबसे पॉपुलर बाइक्स RV300 और RV400 की बुकिंग एक बार फिर से शुरू कर दी है. Revolt भारत में अभी 6 शहरों में  दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में अपनी बाइक्स बेचती है, लेकिन कंपनी 35 शहरों में अपना बिजनेस फैलाना चाहती है. Revolt बुकिंग के बाद डिलिवरी की तारीखें भी आगे बढ़ा रही है, जो कि पहले इसी वित्त वर्ष में होनी थी.

2/4

कैसे करें बुकिंग

Revolt ने अपने ग्राहकों को बाइक देने की तारीख और डिलीवरी के बीच के अंतर को कम करने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाने की घोषणा की है. फिलहाल रिवोल्ट में पूरी तरह से टचलेस ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम है. ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर notify me टैब पर क्लिक करके बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आप RV400 की बुकिंग 7,999 रुपये में कर सकते हैं. RV300 की बुकिंग के लिए आपको 7199 रुपये देने होंगे. 

3/4

RV 400 की कीमतें 28,200 घटीं

FAME-II पॉलिसी में मिली राहतों के बाद Revolt ने अपनी बाइक्स की कीमतें भी घटाईं हैं, कंपनी ने अपनी RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 90,799 रुपये कर दिया है, पहले दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,18,999 थी. दूसरे शहरों में इसकी कीमत 1,06,999 रुपये है. यानी 28,200 कीमतें घटी हैं.  हालांकि, कंपनी ने Revolt RV 300 की कीमतों में कटौती का अभी कोई ऐलान नहीं किया है.

4/4

Revolt RV 400 के फीचर्स

Revolt RV 400 में 156 किलोमीटर तक का रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है. इसका वजन 108 किलोग्राम है। Revolt RV 400 में बेहतर राइडिंग के लिए तीन मोड्स दिए गए हैं- ECO, Normal और Sport. ECO मोड में 45 Kmph की टॉप स्पीड और 156 km का रेंज मिलती है. Normal मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 110 km का रेंज मिलती है. Sport मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 80 km की रेंज मिलती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link