Share Market Closing: शेयर बाजार में जो आज हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ, सेंसेक्स-निफ्टी जिस स्तर पर पहुंचे वो किसी ने सोचा भी न था!

Sensex and Nifty: बाजार में आज बहार देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स ने जहां 64 हजार का स्तर पार किया तो वहीं निफ्टी ने 19 हजार का स्तर पार किया. हालांकि न तो सेंसेक्स 64 हजार के ऊपर क्लोजिंग दे पाया और न ही निफ्टी 19 हजार के ऊपर क्लोजिंग दे पाई.

हिमांशु कोठारी Jun 28, 2023, 17:03 PM IST
1/6

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल देखने को मिली है. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने आज इतिहास बना दिया. सेंसेक्स और निफ्टी आज ऑल टाइम हाई पर रहे. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी आज ऑल टाइम हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स आज जहां करीब 500 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 150 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.

2/6

बाजार में आज बहार देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. सेंसेक्स ने जहां 64 हजार का स्तर पार किया तो वहीं निफ्टी ने 19 हजार का स्तर पार किया. हालांकि न तो सेंसेक्स 64 हजार के ऊपर क्लोजिंग दे पाया और न ही निफ्टी 19 हजार के ऊपर क्लोजिंग दे पाई.

3/6

सेंसेक्स ने आज 64050.44 अंकों का हाई लगाया. यही सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई है. इसके साथ ही सेंसेक्स 499.39 अंक (0.79%) की तेजी के साथ 63915.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने भी आज अपना ऑल टाइम हाई लगाया. निफ्टी ने आज 19011.25 का हाई लगाया. यही निफ्टी का ऑल टाइम हाई है. इसके साथ ही निफ्टी 154.70 अंक (0.82%) की तेजी के साथ 18972.10 के स्तर पर बंद हुई.

4/6

आज बाजार में निफ्टी के टॉप गेनर्स में Adani Enterprises, Adani Ports, JSW Steel, Bajaj Auto और Tata Motors रहे. इसके अलावा निफ्टी के टॉप लूजर्स में HDFC Life, Tech Mahindra, Hero MotoCorp, Apollo Hospitals और M&M शामिल रहे. इसके अलावा आज सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

5/6

पिछले कुछ महीनों में एफआईआई के मजबूत प्रवाह के कारण भारतीय बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं. वृहद दृष्टिकोण से मुद्रास्फीति कम होने, निवेश गतिविधि और विकास में तेजी के साथ, भारत समकक्ष देशों की तुलना में अलग है. भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास बाधाएं काफी हद तक ठीक हो गई हैं. बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार हो रहा है, कॉर्पोरेट बैलेंस शीट की ताकत में सुधार हुआ है और संभावित विकास को निधि देने के लिए वित्तीय प्रणाली मजबूत स्थिति में है.

6/6

हालिया तेजी के बावजूद बुनियादी बातें मध्यम अवधि में मजबूत आय वृद्धि की संभावना की ओर इशारा करती हैं. लंबी अवधि के औसत के आसपास मूल्यांकन उचित रिटर्न के लिए एक मजबूत मामला बनाता है क्योंकि कमाई का चक्र मजबूत होता है. निवेशक निवेश में बने रहकर और लॉन्ग टर्म परिसंपत्ति आवंटन योजनाओं के अनुरूप अपने इक्विटी आवंटन को बनाए रखकर बेहतर स्थिति में हो सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link