Stocks To Buy : मोटी कमाई के ल‍िए इन 5 शेयर पर लगाएं दांव, म‍िलेगा बंपर र‍िटर्न!

शेयर बाजार में उठा-पटक का दौर जारी है. इस बीच बैंक‍िंग शेयर को लेकर ब्रोकरेज आउस बुल‍िश हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक के कारण ब्रोकरेज हाउसेस कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इन शेयरों में करंट प्राइस से 34 प्रत‍िशत तक का रिटर्न मिल सकता है. आइए नजर डालते हैं इन शेयर पर...

1/5

ICICI Prudential Life Insurance

ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस के स्‍टॉक पर ICICI सिक्‍युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. इसके एक शेयर का टारगेट प्राइस 720 रुपये है. 18 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 545 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को प्रति शेयर 175 रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Apollo Tyres Limited

अपोलो टायर्स लिमिटेड के स्‍टॉक पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये का है. 18 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 190 रुपये रहा. निवेशकों को प्रति शेयर 50 रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Ashok Leyland Ltd

मोतीलाल ओसवाल ने अशोक लेलैंड लिमिटेड के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. 18 अप्रैल 2022 को यह शेयर 127 रुपये पर बंद हुआ. इसका शेयर टारगेट प्राइस 150 रुपये का है. निवेशकों को प्रति शेयर 23 रुपये का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Exide Industries Ltd

एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर में भी मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. 18 अप्रैल को 155 रुपये के भाव पर बंद होने वाले इस शेयर का टारगेट प्राइस 209 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 54 रुपये का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Hero Motocorp Ltd

मोतीलाल ओसवाल ने ही हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. 18 अप्रैल को 2,294 रुपये पर बंद हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस 2775 रुपये का है. यानी आपको इसमें  481 रुपये तक का फायदा म‍िल सकता है. (Photo Credit : Zeebiz)

(डिस्‍क्‍लेमर : यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. जी न्‍यूज इस तरह की जानकारी नहीं देता. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link