Tata Motors ने लॉन्च किया Altroz XM+, जानिए क्या खास है इस हैचबैक कार में

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz XM+ का सीधा मुकाबला, बीते 5 नवंबर को लॉन्च हुई Hyundai i20 2020 से होगी. कीमत और फीचर्स के मामले में दोनों कारों में कड़ी टक्कर है.

Nov 07, 2020, 15:35 PM IST
1/4

नई वेरिएंट में मिलती हैं ये फीचर्स

नई Tata Altroz XM+ कार में 17.78 सेंटीमीटर टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है. हमारे सहयोगी zeebiz.com के अनुसार यह एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, इस वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉयस अलर्ट, वॉयस कमांड रिकग्निशन, स्टाइलिश व्हील कवर्स के साथ R16 व्हील्स और रिमोट फोल्डेबल key मौजूद है. 

2/4

पहचान होगी मजबूत

नए वेरिएंट को लॉन्च करने के मौके पर टाटा मोटर्स के मार्केटिंग हेड (पैसेंजर्स व्हीकल बिजनेस यूनिट) विवेक श्रीवत्स ने कहा कि हमें इस वेरिएंट को लॉन्च करते काफी खुशी है. हमने इंडस्ट्री में सेफ्टी के मामले में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. हमें इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि आकर्षक कीमत पर तमाम प्रीमियम फीचर्स के दम पर ऑल्टरोज को और सफलता मिलेगी.

3/4

सेफ्टी में मिली है 5 स्टार रेटिंग

टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz को लॉन्च किया था. इस कार को सेफ्टी के लिए 5-star GNCAP adult safety rating रेटिंग मिली हुई है. Tata Altroz फिलहाल IPL 2020 की ऑफिशियल पार्टनर भी है. Tata Altroz के बाकी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 5.44 लाख से 9.09 लाख रुपये के बीच है.

4/4

Hyundai i20 से है मुकाबला

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz XM+ का सीधा मुकाबला, बीते 5 नवंबर को लॉन्च हुई Hyundai i20 2020 से होगी. कीमत और फीचर्स के मामले में दोनों कारों में कड़ी टक्कर है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link