Brain Blood Clot In Pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में ब्रेन ब्लड क्लॉटिंग का जोखिम सबसे ज्यादा होता है. हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट को चौथी प्रेगनेंसी में इसके लिए सर्जरी करवानी पड़ी.
Trending Photos
'सुपरवूमन' 39 साल की हॉलीवुड की एक्ट्रेस गैल गैडोट ने इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी चौथी प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग हो गयी थी. कई हफ्तों तक दर्द झेलने के बाद, एक एमआरआई स्कैन में गैडोट को "सेरेब्रल वेनस साइनस थ्रोम्बोसिस (सीवीएसटी)" का पता चला, जो कि ब्रेन की बाहरी नसों में बनने वाला एक रेयर ब्लड क्लॉट है.
जिसके बाद गैडोट को इमरजेंसी सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अपनी चौथी बेटी, ओरी, को जन्म दिया. गैडोट ने इस बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने 108M फॉलोअर्स से अपील की कि वे ब्लड क्लॉटिंग के संकेतों को नजरअंदाज न करें.
क्या है सेरेब्रल वेनस साइनस थ्रोम्बोसिस (सीवीएसटी)?
सीवीएसटी एक प्रकार का स्ट्रोक है, जिसमें मस्तिष्क के बाहरी रक्त वाहिकाओं में थक्का बन जाता है, जो ब्रेन तक खून को नहीं पहुंचने देता है, और इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी हो जाती है. सीवीएसटी गर्भवती महिलाओं में एक कॉमन कंडीशन है, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान रक्त गाढ़ा हो जाता है और बीपी बढ़ जाता है
इसे भी पढ़ें- खून को गाढ़ा बनाती हैं लाइफस्टाइल की ये आदतें, बढ़ जाता है ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग का रिस्क
प्रेगनेंसी और ब्लड क्लॉटिंग
गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होते हैं, जो ब्लड क्लॉटिंग के जोखिम को बढ़ा देते हैं. इस कारण से गर्भवती महिलाओं को रक्त के थक्कों का अधिक खतरा होता है. इसके अलावा, प्रीक्लेम्पसिया (गर्भावस्था के दौरान हाई बीपी) भी खून के थक्के बनने का एक अहम कारण हो सकता है.
सीवीएसटी का इलाज
सीवीएसटी का उपचार दवाओं के माध्यम से किया जा सकता है, लेकिन गंभीर मामलों में सर्जरी (थ्रोम्बेक्टोमी) की आवश्यकता होती है, जैसे कि गैडोट के मामले में हुआ. इस सर्जरी में बंद खून की नलियों को खोलकर थक्का निकाला जाता है, और कभी-कभी एक स्टेंट भी डाला जाता है, ताकि ब्लड नॉर्मल तरीके से बहते रहे.
इसे भी पढ़ें- Ileana D'cruz हुई पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार, कहा- कई बार मुझे लगता है मैं एक अच्छी मां नहीं बन पा रही
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग के लक्षणों में सिरदर्द, विशेष रूप से वह जो गंभीर, अचानक होता है, या लेटने पर बिगड़ जाता है, धुंधला नजर आना, बेहोशी, शरीर के किसी हिस्से में हरकत न होना, झटके आना, साफ न बोल पाना, चेहरे और शरीर के आसपास सुन्नता शामिल है.
इसे भी पढ़ें- किडनी डिजीज से जम सकता है ब्रेन की नसो में खून, आ सकता है स्ट्रोक, एक्सपर्ट की चेतावनी
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.