UIDAI: Aadhaar का इस्तेमाल कहां और कितनी बार हुआ? झटपट लगाइए पता

आधार कार्ड (Aadhaar Card) के दुरुपयोग को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. हाल ही में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने साफ किया था कि आधार से जुड़ा कोई डेटा चोरी नहीं हुआ है. आज हर छोटे-बड़े काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अक्सर लोगों के दिमाग में ये सवाल होता है कि उनके आधार का इस्तेमाल कितनी बार पैसों के लेन-देन से जुड़े काम के लिए हो चुका है? तो बता दें कि UIDAI की वेबसाइट ‘आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री’ सर्विस के जरिए आधार कार्डधारक जान सकते हैं कि उनके कार्ड का ऐसा यूज कब कब हुआ. साइट पर आप अपने आधार कार्ड का बीते 6 महीनों का लेखा-जोखा चुटकियों में हासिल कर सकते हैं. ये रही डिटेल

1/5

आधार कार्ड

यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही Aadhar Authentication History विकल्प के जरिए आप अपने आधार कार्ड की बीते 6 महीने की हिस्ट्री घर बैठे देख सकते हैं.

2/5

यूं लगाइए पता

इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर ‘My Aadhar’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

3/5

आसान तरीका

आगे बढ़ने पर आधार सर्विस सेक्शन खुलेगा, जिसमें ‘Aadhar Authentication History’ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपना आधार नंबर और दी गई कैप्चा इमेज को भरें. फिर एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के रुप में आएगा. 

4/5

यूं बढ़िए आगे

ओटीपी भरने के बाद आपके सामने 2 विकल्प आएंगे. इसमें एक ‘Authentication Type’ जिसमें बायोमीट्रिक आदि की डिटेल मिलेगी. वहीं दूसरा विकल्प ‘Data range’ का होगा. इसके तहत एक निश्चित तारीख से किसी दूसरी तय तारीख के बीच की जानकारी मिल जाती है. 

5/5

सामने होगी डिटेल

तो आखिर में आप अपने तय टाइम फ्रेम को भर कर अपने आधार के इस्तेमाल से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link