Delhi Crime: पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण अंकित चौहान ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को मिले पिछले 23 धमकी भरे ईमेल 12वीं कक्षा के एक छात्र ने भेजे थे. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने पहले भी धमकी भरे ईमेल भेजे थे.
Trending Photos
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों में बम की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना शहर के 23 स्कूलों को प्रभावित करने वाली थी, जहां एक 12वीं कक्षा के छात्र ने धमकी भरा ईमेल भेजा था. इस छात्र ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है और बताया कि वह पहले भी इसी तरह के ईमेल भेज चुका है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की. इस घटना ने स्कूलों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
दिल्ली के कई स्कूलों को दी थी धमकी
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण अंकित चौहान ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को मिले पिछले 23 धमकी भरे ईमेल 12वीं कक्षा के एक छात्र ने भेजे थे. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने पहले भी धमकी भरे ईमेल भेजे थे. पुलिस ने बताया कि बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले. अधिकारियों के अनुसार, इस सूची में वसंत विहार और आरके पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ब्लू बेल्स और टैगोर इंटरनेशनल शामिल हैं.
ईमेल में दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखे गए थे. अधिकारी धमकियों की जांच कर रहे हैं, जो शहर के स्कूलों को भेजी गई पिछली बम धमकियों से मिलती-जुलती हैं. ई-मेल में स्कूल को उसके परिसर में बड़े पैमाने पर और बेहद खतरनाक विस्फोटक" होने की चेतावनी दी गई थी. पुलिस सूत्रों द्वारा साझा किए गए ई-मेल में लिखा था. स्कूल में प्रवेश करने वाले छात्रों के बैग की सख्त जांच न करने से हमें अपनी योजना को अंजाम देने का सही मौका मिला है. मेल के अनुसार, मेल भेजने वाले को परीक्षा कार्यक्रम और स्कूल परिसर के अंदर छात्रों की आवाजाही के बारे में पता था. इस दौरान, परीक्षा देने वाले छात्रों के अलावा हर कोई या तो मैदान में बाहर खड़ा होगा या इमारत के आसपास घूमेगा. आप अपने परिसर में कई प्रमुख स्थानों पर पहले से लगाए गए विनाशकारी विस्फोटकों से पूरी तरह अनजान रहेंगे. ईमेल में उल्लेख किया गया है.