क्या आपकी स्किन ढीली और लटकी हुई नजर आ रही है? उम्र बढ़ने, गलत लाइफस्टाइल या बढ़ते स्ट्रेस की वजह से चेहरे की चमक और कसावट खोना आम बात है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है!
Trending Photos
भागदौड़ भरी जिंदगी, बढ़ती उम्र और खराब खानपान का असर हमारी त्वचा पर साफ दिखने लगता है. सबसे ज्यादा असर चेहरे की त्वचा पर पड़ता है, जो धीरे-धीरे लटकने लगती है. ढीली त्वचा यानी लूज स्किन न सिर्फ चेहरे की सुंदरता कम करती है बल्कि आत्मविश्वास पर भी असर डालती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से आप चेहरे की ढीली त्वचा को सिर्फ हफ्तेभर में टाइट बना सकते हैं.
तो अगर आप भी अपने चेहरे की खोई कसावट वापस पाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए घरेलू उपायों को जरूर आजमाएं और फर्क खुद देखें.
1. एलोवेरा जेल का कमाल
एलोवेरा जेल में नेचुरल रूप से स्किन-टाइटनिंग गुण होते हैं. रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. यह त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है, जिससे स्किन टाइट होती है.
2. अंडे का सफेद हिस्सा
अंडे का सफेद हिस्सा स्किन-लिफ्टिंग के लिए बेहतरीन उपाय है. एक अंडे का सफेद हिस्सा लेकर उसमें शहद मिलाएं और इसे फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. यह उपाय झुर्रियों को कम करता है और त्वचा में कसाव लाता है.
3. नारियल तेल की मसाज
रोजाना रात को सोने से पहले नारियल तेल से हल्की मसाज करें. नारियल तेल त्वचा को पोषण देता है और इसे टाइट बनाने में मदद करता है. यह त्वचा की लोच को बनाए रखने में भी सहायक होता है.
4. खीरे का फेस पैक
खीरा त्वचा को ठंडक और कसाव देने का बेहतरीन स्रोत है. खीरे का रस निकालकर उसमें गुलाब जल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. यह उपाय स्किन को फ्रेश और टाइट रखने में मदद करता है.
5. पपीते और शहद का मास्क
पपीता और शहद का फेस पैक त्वचा के लिए एक नेचुरल ट्रीटमेंट है. पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है जो त्वचा को टाइट बनाता है. इसे हफ्ते में दो बार लगाएं और फर्क महसूस करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.