क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट के बाद क्या होता है? जानिए ये जरूरी बात

Credit Card Expire: कई लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, क्रेडिट कार्ड में भी एक क्रेडिट लिमिट होती है, जिससे ज्यादा लेनदेन नहीं किया जा सकता. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो क्या उस पर छपी बातों के बारे में जानते हैं? क्या आपको पता है कि क्रेडिट कार्ड की एक्स्पायरी डेट का मतलब क्या होता है? हम आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 07 Oct 2021-5:53 pm,
1/5

क्रेडिट कार्ड की एक्स्पायरी डेट

आमतौर पर लोग सोचते हैं कि एक्सपायरी डेट के बाद कार्ड बेकार हो जाता होगा या क्रेडिट कार्ड का अकाउंट ही बंद हो जाता होगा. जबकि एक्सपायरी डेट का मतलब होता है कि उस तारीख के बाद कार्ड नहीं चलेगा, लेकिन अगर ग्राहक चाहें तो उसी क्रेडिट कार्ड के अकाउंट नंबर पर दूसरा कार्ड जरूर इश्यू करवा सकते हैं. इसलिए एक्सपायरी डेट के पहले या उस तारीख तक नया कार्ड जरूर ले लेना चाहिए.

2/5

कैसे री-इश्यू होता है क्रेडिट कार्ड?

अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड री-इश्यू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी बैंक की ब्रांच में संपर्क करना पड़ता है. आज कल कई बैंकों ने ये प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया है, जिससे आप घर बैठे भी अपना क्रेडिट कार्ड री-इश्यू करा सकते हैं.

3/5

आपके एड्रेस पर भेजा जाता है कार्ड

नया या री-इश्यू क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर डिलीवर किया जाता है. जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड आपके पास है, उसकी तरफ से कार्ड एक्सपायर होने से पहले नया कार्ड आपके उस पते पर भेज दिया जाता है, जो पता आपने खाता खोलते वक्त दिया था. अगर आपका पता बदल गया है तो इसकी सूचना बैंक को जरूर दे दें.

4/5

री-इश्यू कार्ड पर बदल जाता है CVV

जब आप अपना क्रेडिट कार्ड री-इश्यू कराते हैं तो नया कार्ड आपके घर पर डिलीवर किया जाता है. इस नए कार्ड पर एक्सपायरी डेट के साथ-साथ सीवीवी नंबर भी बदल जाता है.

5/5

डिजिटल क्रेडिट कार्ड भी हो रहे हैं इश्यू

आजकल फिजीकल क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ डिजिटल क्रेडिट कार्ड का भी प्रचलन है. कई बैंकों और कंपनियों ने अपने ग्राहकों को डिजिटल क्रेडिट कार्ड देना शुरू कर दिया है. इसके अलावा इन्हें लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते. आप घर बैठे क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link