YouTube चैनल शुरू करते ही होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कमाल का तरीका
आजकल कई लोगों ने YouTube को अपना प्रोफेशन बना लिया है. लोग इससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि YouTube चैनल बनाना काफी आसान है. कोई भी फ्री में इसे बना सकता है. अगर आपके पास कोई यूनिक कॉन्टेंट है या कोई खास टेलेंट है तो आप भी YouTubers बन कर कमाई कर सकते हैं. लेकिन YouTube से कमाई करने के कुछ नियम हैं. YouTube से कमाई करने के कई तरीके हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
YouTube पार्टनर बनें और विज्ञापनों से पैसे कमाएं
अगर आप सोच रहे हैं कि YouTube से पैसे कैसे कमाए जाएं, तो यह जरूरी है कि आप YouTube पार्टनर प्रोग्राम के बारे में जानकारी रखते हों और यह भी जानते हों की यह कैसे काम करता है. YouTube क्रिएटर तब तक अपने किसी भी वीडियो से पैसे नहीं कमा सकता , जब तक कि उसे YouTube से चैनल मोनेटाइज नहीं कराते. इसके लिए 10,000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम होना जरूरी है. YouTube मोनेटाइजेशन का मतलब है आपने YouTube वीडियोज पर एड शुरू करने की परमिशन देना. इसके लिए YouTube चैनल के मोनेटाइजेशन इनेबल करना होता है. इसे इनेबल करते ही यूजर का YouTube से एक एग्रीमेंत होता है जिसके तहत यूट्यूब हर चैनल जिस पर मोनेटाइजेशन इनेबल है उस चैनल की मंथली कमाई का 45% काट कर चैनल की टोटल इनकम को गूगल एडसेंस को भेजता है जिसे यूजर अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकता है.
यूट्यूब प्रीमियम
चैनल पर ads चलाने के अलावा आप YouTube प्रीमियम ये पैसे कमा सकते हैं. YouTube प्रीमियम एक Paid मेंबरशिप सर्विस है, जो लोगों को बिना विज्ञापन की वीडियो देखने की सर्विस देती है. YouTube Premium यूजर अगर आपकी वीडियो देखते हैं, तो इस तरह आप एकस्ट्रा इनकम कर पाएंगे. प्रीमियम मेंबर्स को आपके वीडियो को बगैर ऑनलाइन मतलब डाउनलोड करने और देखने का मौका मिलता है.
चैनल मेंबरशिप
जब आपके YouTube चैनल को 30,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स मिल जाते हैं, तो आप चैनल Memberships का लाभ उठाकर एक और इनकम अपनी टोटल इनकम में जोड़ सकते हैं. यहां लोग Memberships के लिए 4.99 डॉलर हर महीने चुकाते हैं. इस Memberships के फायदे ये हैं की इसके द्वारा आप वीडियो तक जल्दी पहुंच जाते हैं. इसके अलावा यूजर्स के लिए लाइव चैट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.
ब्रांड्स के एडवरटाइजमेंट से
YouTube चैनलों के पास बड़ी संख्या में ऑडियंस हैं, और वे हमेशा अपना खुद का बिजनेस विकसित करने के लिए इसका फायदा भी उठाना चाहते हैं. कई ब्रांड्स YouTuberes से ब्रांड्स के एडवरटाइजमेंट करने के लिए पैसा देते हैं. कई ब्रांड्स YouTube पर वीडियोज को स्पांसर भी करते हैं.
सुपर चैट के जरिए लाइव स्ट्रीम से कमाई करें
सुपर चैट YouTube से रूपये कमाने का एक बहुत ही जबरदस्त और नया तरीका है. यह सुविधा आपके वीवर्स को ऐसे चैट संदेश खरीदने देती है जो स्पेशल होते हैं और कुछ मामलों में उन्हें लाइव स्ट्रीम के कमेंट में सबसे ऊपर पिन करते हैं. इसलिए जब आप YouTube पर लाइव आते हैं, तो आप अपनी स्ट्रीम से कमाई करने के लिए सुपर चैट का इल्तेमाल कर सकते हैं.