Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा ने राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है. चुनावी माहौल में वादे, घोषणाएं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजनीतिक बयानों की बौछार हो रही है, जिसमें सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं.
Trending Photos
Delhi Vidhan Shabha 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा ने राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है. चुनावी माहौल में वादे, घोषणाएं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजनीतिक बयानों की बौछार हो रही है, जिसमें सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में पूर्व सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है. बिधूड़ी ने केजरीवाल को एक 'जादूगर' की उपमा दी है, जो अपने जादू से लोगों को आकर्षित करता है लेकिन अंत में अकेला रह जाता है.
केजरीवाल का जादू केवल दिखावे तक सीमित है
बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल का जादू केवल दिखावे तक सीमित है. उन्होंने केजरीवाल के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हिसाब-किताब के जादूगर हैं. बिधूड़ी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जादूगर केवल जादू दिखाता है, लेकिन कुछ हासिल नहीं करता. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जादूगर 500 के नोट को 1000 का बनाकर दिखा सकता है, लेकिन वास्तव में किसी को नहीं देता.
ये भी पढ़ें: चोरी करने वाले बदमाशों के साथ हुई नोएडा पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल बदमाश
केजरीवाल का भविष्य
बिधूड़ी ने कहा कि जब जादूगर जब पटरी या रोड पर बैठकर जादूगरअपनी जादूगरी दिखाता है तो अपनी कला दिखाता है, तो लोग उसे देखने आते हैं, लेकिन अंत में वह अकेला रह जाता है. उन्होंने यह संकेत दिया कि यही हाल केजरीवाल का होगा. रमेश बिधूड़ी बीजेपी के बड़े नेताओं में माने जाते हैं. वह तीन बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं. वर्तमान में, वह बीजेपी दिल्ली प्रदेश के महासचिव हैं और अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में, उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और आप की उम्मीदवार आतिशी पर भी विवादास्पद टिप्पणियां की थी.