नई दिल्ली: PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana 2021) के लाभार्थी के लिए काम की खबर है. उद्योग संगठन CII ने प्रधानमंत्री आवास योजना को फिर से लॉन्च किये जाने को लेकर सरकार से मांग की है. इसके तहत CII ने ये मांग की है कि इसमें लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा को अनिवार्य किया जाए. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY का लोन लिए हुए लाभार्थियों के लिए अनिवार्य तौर पर इंश्योरेंस की सुविधा देने की भी मांग की गई है.


सभी को घर देने की योजना 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana Benefits) के तहत देश के सभी लोगों को घर देने की योजना बनाई है. इसके तहत उधारकर्ता की मृत्यु हो जाए या कोई विकलांग हो जाए तो उसके घर के सपने को साकार करने के लिए सरकार से लोन के साथ जीवन बीमा का लाभ देने की भी मांग की गई है.


सरकार के मिशनों में सबसे प्रमुख


प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY केंद्र सरकार के प्रमुख योजनाओं (PM Awas Yojana Eligibility) में एक है. इसके तहत केंद्र सरकार ने साल 2022 तक यानी देश आजादी के 75 साल तक पूरे होने तक सबको आवास देने का लक्ष्य तय किया है. इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके इसलिए सीआईआई ने सरकार से आवास योजना के साथ लाभार्थियों को जीवन बीमा का फायदा देने की मांग की है.


ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! 18 महीने के DA एरियर पर जानिए कब आएगा फैसला


क्या है CII की मांग


CII की यह मांग अगर सरकार मान लेती है और पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana 2021 List) को लाइफ इंश्योरेंस के साथ फिर से लॉन्च किया जाता है तो लोगों के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि होगी. अभी तक इस योजना में लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए किसी भी प्रकार के कवर की सुविधा नहीं है. लोन के साथ इन बिल्ट इंश्योरेंस प्लान का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. सीआईआई का कहना है कि अगर पीएम आवास योजना के लोन के साथ इंश्यरेंस का लाभ मिल जाए तो विपरीत परिस्थितियों में घर का खर्च भी चलता रहेगा और घर बनने का काम भी नहीं रुकेगा.


जीवन बीमा देने से लाभ


सीआईआई के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, 'पीएमएवाई स्कीम को फिर से लॉन्च करने की जरूरत है जिसके साथ क्रेडिट लिंक्ड इंश्योरेंस या अनिवार्य रूप से हर लोन लेने वाले व्यक्ति को जीवन बीमा का लाभ दिया जा सकता है. इससे ‘सबको आवास’ के लक्ष्य में कोई दिक्कत नहीं आएगी. उधारकर्ता की मृत्यु होने या विकलांगता पर भी घर बनने का काम नहीं रुकेगा. कुछ ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए परिवारों को घर मिले न कि लोन. इसमें लाइफ इंश्योरेंस बड़ी भूमिका निभा सकता है. देश में विकास तेजी से हो, इसके लिए सस्ते मकान मुहैया कराया जाना सबसे बड़ी जरूरत है. पीएम आवास योजना के तहत अगर उधारकर्ता की मृत्यु हो जाए तो घर बनने से रुक जाएगा और लोन का असर अलग होगा. परिवार भी बदहाल हो जाएगा.'


ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब राशन कार्ड नहीं होने पर भी मुफ्त में मिलेगा अनाज, फटाफट जानें प्रोसेस


कोरोना में बीमा की ज्यादा जरूरत


कोरोना काल में लोगों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है. दूसरी लहर में तेजी से मृत्यु दर में बढ़ोतरी देखी गई. ऐसी स्थिति में आर्थिक सहायता बड़ी जरूरत है. पीएमएवाई स्कीम के साथ जीवन बीमा का लाभ देने से आर्थिक रूप से परेशान लोगों को बड़ा लाभ हो सकता है. प्लान के तहत सरकार चाहे तो लाइफ इंश्योरेंस के लिए एक स्टैंडर्ड प्रीमियम तय कर सकती है. इसके माध्यम से बीमा देने वाली कंपनी पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को क्रेडिट कवर दे सकता है. सुविधा यह होनी चाहिए कि लोन की राशि के बराबर ही लोन लेते वक्त ही बीमा कवर का लाभ दे दिया जाए.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें