Scheme For Daughter: सोशल मीडिया पर कही गई हर बात सच हो, ऐसा सही नहीं है. सोशल मीडिया पर आजकल कई भ्रामक बातें भी फैलाई जा रही है. इन बातों के जरिए लोगों के मन में भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है या फिर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है. अब ऐसा ही एक भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इसमें सरकार से जोड़कर इस योजना के बारे में बताया गया है. इसकी एक तस्वीर PIB Fact Check ने शेयर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है दावा


दरअसल, सरकारी गुरु नामक एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से एक योजना चलाई जा रही है और इस योजना में बेटियों को 1.5 लाख रुपये की राशि दी जा रही है. वहीं इस योजना का नाम प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना बताया जा रहा है.


फर्जी है दावा


हालांकि PIB Fact Check की ओर से इस वीडियो का फैक्ट चेक किया गया है और इस वीडियो को फर्जी पाया गया है. PIB Fact Check की ओर से ट्वीट कर बताया गया, 'सरकारी गुरु' नामक एक #YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' के तहत सभी बेटियों को 1,50,000 रुपये की राशि मिलेगी. हालांकि यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.'



नहीं है ऐसी कोई योजना


PIB Fact Check की ओर से इस दावे को फर्जी बताया गया है. साथ ही कहा गया है कि केंद्र सरकार के जरिए 'प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना' से किसी भी प्रकार की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. ऐसे में ये दावा भ्रामक है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर