10वीं किस्त जारी होने में बस 1 दिन बाकी! फटाफट अपडेट करें ये डाक्यूमेंट वरना अटक जाएंगे पैसे
अब तक इस योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की 9 किस्त किसानों के खातों में पहुंच चुकी है. लेकिन कई किसान ऐसे हैं जिन्हें अब तक एक भी किस्त नहीं मिली जबकि उन्होंने आवेदन भी किया है.
नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi 2021 Latest News: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों का 10वीं किस्त का इंतजार अब खत्म हो गया है. पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi 2021) की किस्त जारी करने की तारीख की घोषणा हो गई है. लाभार्थियों को इसका मैसेज भी भेज दिया गया है. आपको बता दें कि 1 जनवरी को पीएम मोदी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बात-चीत भी करेंगे.
कब आएगी 10वीं किस्त
किसानों को भेजे गए मैसेज में दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करेंगे. मैसेज में यह भी जानकारी दी गई है कि इसी दिन पीएम मोदी किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे. इस कार्यक्रम से किसान pmindiawebcast.nic.in या फिर दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अलर्ट! 31 दिसंबर तक हर हाल में कर लें ये सारे काम, वरना आपको होगा बड़ा नुकसान
आवेदन में हुई गलतियां
1. इस आवेदन में किसान का नाम 'ENGLISH' में होना जरूरी है. इसलिए जिस किसान का नाम आवेदन में 'HINDI' में है, कृपया नाम संशोधित करें.
2. आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा है तो किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना होगा.
3. बैंक के IFSC कोड लिखने में गलती नहीं होना चाहिए.
4. बैंक अकाउंट नंबर सही लिखा होना चाहिए.
5. किसान अपना एड्रेस सही से चेक आकर लें क्योंकि गांव के नाम में गलती नहीं होना चाहिए.
6. इस तरह की गलतियां अगर हुई है तो उनमें सुधार जरूरी है वरना आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे. इन त्रुटियों में सुधार के लिए आधार सत्यापन जरूरी है. आधार सत्यापन के लिए किसान अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें- पत्नी के नाम से आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपये; जानिए तरीका
ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं गलतियां
1. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
2. अब आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा. यहां क्लिक करें.
3. अब आपको आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं.
5. इसके अलावा अगर खाता संख्या गलत हो भर दिए हैं और आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा. वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं.