नई दिल्ली: PM Kisan scheme/PM kasan maandhan pension scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan) स्‍कीम में किसानों को अगस्‍त से अगली यानी नौवीं किस्‍त भेजी जाएगी. इस योजना के तहत 2,000 रुपये की तीन किस्‍त यानी 6000 रुपये सीधे किसानों के अकाउंट में जाता है. इसके अलावा, किसानों के लिए पेंशन की सुविधा पीएम किसान मानधन योजना (PM kasan maandhan pension scheme) भी है. खास बात यह है कि अगर आप पीएम किसान में अकाउंट होल्‍डर हैं, तो आपको किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी. आपका डायरेक्‍ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्‍कीम में भी हो जाएगा. तो आइये जानते हैं इस स्कीम के फीचर और बेनिफिट्स.


क्या है पीएम किसान मानधन योजना 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम किसान मानधन स्‍कीम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है. इस स्‍कीम में 18 साल से 40 साल तक का कोई भी किसान निवेश कर सकता है. इसके तहत किसान को 5000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है. 


ये भी पढ़ें- सिर्फ 7 रुपये करें निवेश और पाएं 5,000 रुपये का मासिक पेंशन, Tax में भी छूट; ये रही डिटेल


VIDEO



मिलेगी गारंटीड पेंशन


इस स्‍कीम में रजिस्‍टर्ड किसान को उम्र के हिसाब से मंथली निवेश करने पर 60 की उम्र के बाद मिनिमम 3000 रुपये मंथली या 36,000 रुपये सालाना गारंटीड पेंशन मिलेगी. इसके लिए 55 रुपये से 200 रुपये तक मंथली निवेश किया जा सकता है. पीएम किसान मानधन में फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है. खाताधारक की मौत हो जाने पर उसके जीवनसाथी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी. फैमिली पेंशन में सिर्फ पति/पत्‍नी ही शामिल हैं.


PM Kisan लाभार्थी को कैसे होगा फायदा 


पीएम किसान स्‍कीम के तहत सरकार पात्र किसानों को हर साल 2000 रुपये की 3 किस्त यानी 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. ये रकम किसान के खाते में सीधा जारी की जाती है. इसके खाताधारक अगर पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन में भाग लेते हैं, तो उनका रजिस्‍ट्रेशन आसानी से हो जाएगा. साथ ही अगर किसान ये विकल्प चुनें तो पेंशन स्कीम में हर महीने कटने वाला कंट्रीब्‍यूशन भी इन्हीं 3 किस्त में मिलने वाली रकम से कट जाएगा. यानी, इसके लिए पीएम किसान खाताधारक को जेब से पैसे नहीं लगाने पड़ेंगे.


ये भी पढ़ें- क्या PPF, Sukanya Samriddhi, NSC पर घटेंगी ब्याज दरें? आज सरकार कर सकती है फैसला


कितना लगाना होगा पैसा


पीएम किसान मानधन पेंशन योजना में आपको कम से कम 55 रुपये और अधिकतम 200 रुपये हर महीने लगाना होता है. इस लिहाज से एक साल में आपको अधिकतम 2400 रुपये और मिनिमम 660 रुपये देना होगा. 6 हजार रुपये में से अधिकतम योगदान 2400 रुपये कटे तो भी सम्मान निधि के 3600 रुपये आपके अकाउंट में बचेंगे. और फिर 60 की उम्र होने पर आपको हर माह 3 हजार पेंशन का फायदा मिलने लगेगा. साथ में सालाना 2000 की 3 किस्त भी आती रहेगी.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV