PM KISAN: आज पीएम मोदी किसानों के खाते में भेजेंगे 2000 रुपये, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
PM Kisan Samman Nidhi Scheme Latest Updates: पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों के जरिए आर्थिक मदद (Financial Support) दी जाती है और सरकार अब तक 8 किस्तों का पैसा दे चुकी है.
नई दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi Scheme Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि के तहत पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त रिलीज करेंगे. पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे किसानों के खाते में 9वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Scheme 9th Installment) भेजेंगे.
किसानों को 9वीं किस्त का इंतजार
केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सालाना 2000 की तीन किस्त (PM Kisan Yojana Benefits) यानी 6000 रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजती है. अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 8 किस्तों का पैसा आ चुका है. अब किसानों के खाते में अगली यानी 9वीं किस्त का पैसा आने वाला है. बता दें कि इससे पहले 8वीं किस्त 14 मई को जारी हुई थी.
ऐसे चेक करें लाभार्थियों की सूची में अपना नाम
1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
3. अब आप बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
6. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार देगी 50% सब्सिडी, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा
2019 में शुरू हुई थी योजना
नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Govt) ने 24 फरवरी 2019 को इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की आमदनी को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद करना है. किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना की पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक आती है.
लाइव टीवी