1 साल में 76% का बंपर रिटर्न, इस सरकारी कंपनी का चेन्नई मेट्रो से हुआ 3658 करोड़ रुपये का बड़ा एग्रीमेंट; आज भी शेयर ग्रीन जोन में
Advertisement
trendingNow12535081

1 साल में 76% का बंपर रिटर्न, इस सरकारी कंपनी का चेन्नई मेट्रो से हुआ 3658 करोड़ रुपये का बड़ा एग्रीमेंट; आज भी शेयर ग्रीन जोन में

BEML Chennai Metro: बीईएमएल इस एग्रीमेंट के तहत चेन्नई मेट्रो को 210 मेट्रो कोच से लैस 70 ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगी. इन मेट्रो ट्रेन सेट का इस्तेमाल चालक-रहित मेट्रो ऑपरेट करने में किया जाएगा. 

1 साल में 76% का बंपर रिटर्न, इस सरकारी कंपनी का चेन्नई मेट्रो से हुआ 3658 करोड़ रुपये का बड़ा एग्रीमेंट; आज भी शेयर ग्रीन जोन में

BEML Share Price: सरकारी क्षेत्र की कंपनी BEML को 3658 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने गुरुवार को बताया है कि उसे यह चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने दिया है. बीईएमएल इस एग्रीमेंट के तहत चेन्नई मेट्रो को 210 मेट्रो कोच से लैस 70 ट्रेन सेट की आपूर्ति करेगी. इन मेट्रो ट्रेन सेट का इस्तेमाल चालक-रहित मेट्रो संचालन में किया जाएगा. 

रक्षा मंत्रालय के तहत संचालित होने वाली बीईएमएल ने एक बयान में कहा कि ये मेट्रो ट्रेन चेन्नई में तीन प्रमुख मेट्रो गलियारों- माधवरम से सिपकोट, लाइटहाउस से पूनमल्ली और माधवरम से शोलिंगनल्लूर पर संचालित की जाएंगी. 

2029 तक होगी डिलीवरी

चेन्नई में कुल मेट्रो नेटवर्क 118.9 किलोमीटर तक फैला है, जिसमें 76.3 किलोमीटर का खंड एलिवेटेड है जबकि 42.6 किलोमीटर भूमिगत ट्रैक शामिल हैं. इस अनुबंध के तहत पहले ट्रेन सेट की आपूर्ति जनवरी, 2027 में की जाएगी जबकि अंतिम ट्रेन सेट अप्रैल, 2029 तक मिलने की उम्मीद है. 

BEML के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा, "इस अनुबंध में मानक गेज मेट्रो रोलिंग स्टॉक और डिपो मशीनरी एवं संयंत्र के लिए डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण एवं प्रशिक्षण के साथ 15 साल का व्यापक रखरखाव भी शामिल है."

पांच साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

कंपनी के शेयर की बात करें तो कंपनी ने एक साल में 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आज भी कंपनी के शेयर ग्रीन जोन में हैं और 4260 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, पिछले पांच साल की बात की जाए तो कंपनी ने 323 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. 

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) भारत की एक प्रमुख भारी उपकरण निर्माता कंपनी है, जिसे 1964 में स्थापित किया गया था. यह कंपनी भारतीय रक्षा, रेल और खनन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के उपकरण और वाहन प्रदान करती है. BEML की उत्पादन सुविधाएं कर्नाटक में स्थित हैं, और यह कंपनी रेल कोच, मेट्रो कोच, डंप ट्रक, बुलडोजर और अन्य भारी मशीनरी का निर्माण करती है.

Trending news