PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) की तरफ से खास जानकारी दी गई है. अगर आप भी 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त आने वाली है. पीएम मोदी की तरफ से देश के करोड़ों किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस स्कीम को साल 2019 में लॉन्च किया गया था. आइए आपको बताते हैं कृषि मंत्रालय की तरफ से क्या अपडेट आ रहा है-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संसद में दिया ये जवाब
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने संसद में जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार की तरफ से फिलहाल पीएम किसान की राशि की बढ़ाने का कोई भी प्लान नहीं है. इस बारे में कृषि मंत्री ने लोकसभा में लिखित जवाब दिया है और कहा है कि सहायता राशि को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. 


2,24 लाख करोड़ रुपये किए जा चुके हैं जारी
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 30 जनवरी तक किसानों को 2,24 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि अब तक जारी की जा चुकी है. यह केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली खास स्कीम है. इसमें 100 फीसदी वित्त पोषण होता है. इसके साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. 


कब आ सकता है 13वीं किस्त का पैसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी देश के करोड़ों किसानों में 2000 रुपये की 13वीं किस्त होली से पहले ही ट्रांसफर कर देंगे. यानी होली से पहले ही किसानों के खाते में पैसा आ जाएगा, जिससे वह अपने त्योहार को अच्छे से मना सके. इसके साथ ही सरकार ने बताया है कि जिन भी लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है उन लोगों के खाते में पैसा ट्रासंफर नहीं किया जाएगा. 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं