Australia vs Pakistan: कामरान गुलाम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वो नाम जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चर्चा में आया. ये वो खिलाड़ी है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू में शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी थी. लेकिन जब बारी आई वनडे में बल्ले से हल्ला मचाने की तो पैट कमिंस से पंगा ले लिया.
Trending Photos
Australia vs Pakistan 1st ODI: कामरान गुलाम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वो नाम जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चर्चा में आया. ये वो खिलाड़ी है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू में शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी थी. लेकिन जब बारी आई वनडे में बल्ले से हल्ला मचाने की, तो ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक गेंदबाज पैट कमिंस से पंगा ले बैठे. नतीजा ये कि वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके.
ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घातक अंदाज में ही गेंदबाजी की और पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा डाले. कामरान गुलाम पर सभी की नजरें थी, लेकिन उन्होंने पारी के 20वें ओवर में बड़ी गलती कर दी और अगली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.
पैट कमिंस से ले लिया था पंगा
कामरान गुलाम ने पैट कमिंस की तेज तर्रार गेंद पर डिफेंस दिखाया और उन्हें चिढ़ा दिया. अगली ही गेंद कमिंस ने ऐसी बाउंसर फेंकी कि कामरान गुलाम को तारे नजर आ गए. वह इस घातक गेंद को संभाल नहीं सके और विकेटकीपर के हाथों में कैच थमा बैठे. कमरान इस मुकाबले में महज 6 रन बनाने में कामयाब हुए. पैट कमिंस की घातक डिलीवरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
पाकिस्तान को मिली हार
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम ने बाबर (37) और रिजवान (44) की पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर महज 203 रन लगाए. जवाबी कार्यवाही में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.
(@cricketcomau) November 4, 2024