PM Kisan Scheme Latest News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi) का फायदा लेने वाले करोड़ों किसानों के लिए बड़ा अपडेट है. सरकार ने किसानों के खाते में 12 किस्तों का पैसा जारी कर दिया है. अगर आपके खाते में अभी तक 2000 रुपये ट्रांसफर नहीं हुए हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 नवंबर तक खाते में आएगा पैसा
आपको बता दें सरकार ने हाल ही में 12वीं किस्त का पैसा करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है, लेकिन अभी तक लाखों किसानों को उनका पैसा नहीं मिला है तो सरकार ने कहा है कि 30 नवंबर तक सभी किसानों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 


कृषि मंत्रालय में कर सकते हैं शिकायत
सरकार ने बताया है कि जिन भी किसानों का पैसा अटका हुआ है वह कृषि मंत्रालय में शिकायत कर सकते हैं. उनके खाते में 30 तारीख तक पैसा आ जाएगा. इसके अलावा आप अपने लेखपाल और कृषि अधिकारी से भी शिकायत कर सकते हैं. 


इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
किसान आप हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. यहां पर आपको अपनी किस्त का अपडेट मिल जाएगा. इसके साथ ही पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर 18001155266 या डारेक्ट हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर