नई दिल्ली: PNB Festive Loan Offers: अगर आप होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. फेस्टिव सीजन के लिए देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोन पर ऑफर्स की बौछार कर दी है.


सभी लोन पर सर्विस चार्ज माफ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB ने सभी रिटेल लोन पर कई चार्ज में छूट दी है. बैंक की ओर से कहा गया है कि होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन जैसे प्रोडक्ट पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. इतना ही नहीं इन सभी लोन पर सर्विस चार्ज और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज को भी माफ कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: त्योहारों से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को एक और सौगात! सैलरी में फिर होगा 4500 रुपये का इजाफा


सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन


पंजाब नेशनल बैंक 8.95 परसेंट की दर पर पर्सनल लोन ऑफर किया है. PNB का कहना है कि उसका पर्सनल लोन इंडस्ट्री में सबसे सस्ता है. PNB होम लोन 6.8 परसेंट की आकर्षक ब्याज दरों पर ऑफर कर रहा है, जबकि कार लोन 7.15 परसेंट पर दिया जा रहा है. पंजाब नेशनल बैंक ने इसे फेस्टिवल बोनांजा ऑफर का नाम दिया है.


31 दिसंबर तक हैं ऑफर्स


इसके अलावा बैंक ने होम लोन पर टॉप अप को भी आकर्षक बना दिया है, इस पर ब्याज की दरें कम होंगी. इन सभी ऑफर्स का फायदा 31 दिसंबर 2021 तक उठाया जा सकता है. इन ऑफर्स के लिए ग्राहक या तो बैंक की ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा बैंक की ब्रांच में विजिट करके भी ऑफर्स का पता कर सकते हैं. PNB ने उम्मीद जताई कि लोग फेस्टिव सीजन में खर्च ज्यादा करेंगे जिससे बैंक का क्रेडिट पोर्टफोलियो सुधरेगा.


PNB ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटाईं


एक हाथ दे तो एक हाथ ले, पंजाब नेशनल बैंक ने 1 सितंबर से सेविंग अकाउंट ब्याज दरें घटा दी हैं. PNB ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 परसेंट से घटाकर 2.90 परसेंट कर दी है. PNB के इस फैसले का असर बैंक के नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों पर पड़ेगा.


सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटाना वाला PNB इकलौता बैंक नहीं है, इसके पहले देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी ब्याज दरों में कटौती की थी. SBI ने तो सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाकर सालाना 2.70 परसेंट कर दिया है. SBI और PNB देश के नंबर वन और नंबर टू सबसे बड़े बैंक हैं, लेकिन सेविंग अकाउंट पर ब्याज देने के मामले में बाकी बैंकों से काफी पीछे हैं.


ये भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका! सरकार की ये स्कीम आज हो रही खत्म


LIVE TV