Post Office के स्मार्ट ऐप पर मिलती हैं ढेरों सुविधाएं, जानिए बीमा प्रीमियम से लेकर रिटर्न तक का पूरा ब्यौरा
Post Office Investment: डाक जीवन बीमा (Post Office Life Insurance), ग्रामीण जीवन बीमा के प्रीमियम की गणना करनी हो या फिर पोस्ट ऑफिस में निवेश का रिटर्न जानना हो या फिर जीवन प्रमाण पत्र और नजदीकी पोस्ट ऑफिस के बारे में पता लगाना होगा.
नई दिल्ली: Post Office Investment: डाक जीवन बीमा (Post Office Life Insurance), ग्रामीण जीवन बीमा के प्रीमियम की गणना करनी हो या फिर पोस्ट ऑफिस में निवेश का रिटर्न जानना हो या फिर जीवन प्रमाण पत्र और नजदीकी पोस्ट ऑफिस के बारे में पता लगाना होगा. सबकुछ आप सिर्फ मोबाइल पर एक क्लिक से ही कर सकते हैं.
Post Office का स्मार्ट ऐप
डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट का एक मोबाइल ऐप है जिसका नाम है, पोस्टइंफो (Postinfo). इसे Android और iOS दोनों के स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. जब आप इसे डाउनलोड करेंगे तो आपको 8 तरह के विकल्प दिखेंगे. जिसमें पोस्ट ऑफिस सर्च, सर्विस रिक्वेस्ट, पोस्टेज कैलकुलेटर, इंश्योरेंस पोर्टल, इंटरेस्ट कैलकुलेटर वगैरह दिखेगा. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी विकल्प चुनकर सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bank Holidays: आज ही निपटा लें बैंक का हर जरूरी काम, इस पूरे हफ्ते बैंक रहेंगे बंद
ऐप पर मिलती हैं ढेरों सर्विसेज
इसके अलावा मेल बुकिंग-डिलिवरी, जीवन प्रमाण पत्र जैसी सेवाए भी दी जा रही है. अगर आपने कुछ ऑर्डर किया है तो इसे भी ट्रैक किया जा सकता है. नजदीक में पोस्ट ऑफिस को सर्च किया जा सकता है. इसके अलावा किसी कंप्लेन भी ट्रैक किया जा सकता है. इसमें Insurance Portal और Interest Calculator ऐसे विकल्प हैं जिसका आपको बहुत फायदा होगा
Insurance Portal में क्या-क्या
इंश्योरेंस पोर्टल ऑप्शन पर क्लिक करके आप पोस्ट ऑफिस से पॉलिसी खरीद सकते हैं. पॉलिसी का प्रीमियम भी आप तभी कैलकुलेट कर सकते हैं. प्रीमियम कैलकुलेटर में PLI RPLI दो अलग-अलग विकल्प दिए गए हैं. आम जनता को RPLI (Rural Postal Life Insurance) विकल्प का चयन करना है जबकि PLI स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए होती है. इसके अलावा इसकी योग्यता को लेकर भी जानकारी दी गई है. जिसमें अलग-अलग सेक्टर और सेक्शन में काम करने वाले केंद्र और राज्य के कर्मचारी मुख्य रूप से शामिल होते हैं. आप चाहें तो पॉलिसी खुद भी खरीद सकते हैं, और चाहें तो किसी एजेंट के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
Interest Calculator में क्या-क्या
इंट्रेस्ट कैलकुलेटर में आपको निवेश पर रिटर्न की पूरी जानकारी दी जाती है. इसमें चालू ब्याज दर क्या है, जमा करने की अवधि क्या है की भी जानकारी दी गई होती है. इस विकल्प में सुकन्या समृद्धि योजना, रेकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सेविंग अकाउंट पर ब्याज का पूरा हिसाब मिल जाता है. ऐसे में अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहते हैं तो पहले इस ऐप को डाउनलोड कर लें और पता कर लें कि आपके निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Public Provident Fund: PPF में 1000 रुपये हर महीने का निवेश हो जाएगा 26 लाख! जानिए क्या है तरीका
LIVE TV