Bank Holidays: आज ही निपटा लें बैंक का हर जरूरी काम, इस पूरे हफ्ते बैंक रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow1882746

Bank Holidays: आज ही निपटा लें बैंक का हर जरूरी काम, इस पूरे हफ्ते बैंक रहेंगे बंद

April Bank Holidays: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है तो आज ही निपटा डालें नहीं तो इसके बाद आपको मुश्किल हो सकती है. क्योंकि आने वाले 10 दिनों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. अप्रैल में कुल 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. हालांकि ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग अलग होती है.

Bank Holidays: आज ही निपटा लें बैंक का हर जरूरी काम, इस पूरे हफ्ते बैंक रहेंगे बंद

नई दिल्ली: April Bank Holidays: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम पेंडिंग है तो आज ही निपटा डालें नहीं तो इसके बाद आपको मुश्किल हो सकती है. क्योंकि आने वाले 10 दिनों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. अप्रैल में कुल 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. हालांकि ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग अलग होती है. रिजर्व बैंक की लिस्ट में कई छुट्टियां हैं, इस लिस्ट में चेक कर लें कि अप्रैल में बैंक क्यों और किस-किस दिन बंद रहेंगे. ताकि आप पहले से ही प्लान कर सकें. 

इस महीने 15 दिन बैंक बंद रहेंगे

इस महीने ज्यादा छुट्टियां इस महीने बैंकों में करीब 15 दिन छुट्टी है. जिसमें से 6 छुट्टियां अगले 10 दिनों में ही पड़ रही हैं. वहीं 21 अप्रैल के बाद अप्रैल में 24 को चौथे शनिवार और 25 को साप्ताहिक बंदी के तौर पर बैंक बंद रहेंगे. ये जान लें कि सभी राज्‍यों में 15 दिन छुट्टी नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं बैंकों की अगले 10 दिनों की छुट्टियों की लिस्ट.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 12 April 2021: सोना 9600 रुपये हुआ सस्ता! दो दिनों में चांदी 650 रुपये सस्ती

 

इस महीने बंद रहेंगे 

13 अप्रैल - मंगलवार - उगाडी फेस्टिवल, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुड़ी पाड़वा, वैशाखी, सजिबु नोंगामपांबा (चैरोबा), नवरात्रि का पहला दिन (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर में छुट्टी) 
14 अप्रैल - बुधवार - डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती / तमिलनाडु वार्षिक दिवस / विशू / बिजू फेस्टिवल / चेईराओबा / बोहाग बिहू (आइजोल, भोपाल, चंडीगढ़, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला में खुले रहेंगे)
15 अप्रैल - गुरुवार - हिमाचल दिवस, बोहाग बिहू, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल (अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची, शिमला में छुट्टी) 
16 अप्रैल - शुक्रवार - बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद) 
18 अप्रैल - रविवार (साप्ताहिक बंदी) 
21 अप्रैल - बुधवार - राम नवमी, गड़िया पूजा (अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुबनेश्वर, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में बैंक हॉलिडे)
24 अप्रैल - चौथा शनिवार, बैंक बंद रहेंगे
25 अप्रैल - रविवार - महावीर जयंती

VIDEO

त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे 

तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल और उगाडी पर 13 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अगले ही दिन यानी 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडरकर जयंती का अवकाश रहेगा. फिर 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल की कुछ राज्‍यों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी (Ramanavami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. साथ ही 24 अप्रैल को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी.

ये भी पढ़ें- खुलासा! जीरो बैलेंस अकाउंट से SBI ने वसूले 300 करोड़ रुपये सर्विस चार्ज! RBI के नियम भी तोड़े

LIVE TV

Trending news