Mobile Charge Payment Fraud: क्या आप भी पब्लिक प्लेस पर मोबाइल चार्ज करते हैं. अगर हां तो फौरन इस आदत को बदल डालें. दरअसल, इस तरह करने से आपके बैंक खाते में सेंध लग सकती है. जी हां, पब्लिक प्लेस पर मोबाइल फोन को चार्ज करना बहुत खतरनाक हो सकता है. हैकरों ने कई लोगों के बैंक अकाउंट से इस तरह लाखों रुपये निकाल लिए हैं. आजकल हैकर जूस जैकिंग (juice jacking attack) के जरिए लोगों के मोबाइल को हैक कर रहे हैं. इसके तहत साइबर क्राइम करने वाले लोग फ्री में पब्लिक प्‍लेस यानी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या मॉल में USB चार्जिंग पोर्ट रखते हैं. अभी हाल में हैदराबाद में घटना घटी. जहां एक कंपनी के CEO के अकाउंट से 16 लाख रुपये निकाल लिए गए. दरअसल उन्‍होंने किसी पब्लिक प्लेस पर अपना मोबाइल USB पोर्ट के जरिए चार्ज किया था. दिल्ली में भी कुछ दिनों पहले ऐसी शिकायत एक महिला की तरफ से की गई थी. उस समय उसके पास मैसेज आया था कि उसके बैंक खाते से 1 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. ये मोबाइल कैसे हैक किए जाते हैं, आप इन हैकरों से कैसे बच सकते हैं. आइए जानते हैं इस खबर में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार्ज पर लगे फोन ऐसे होते हैं हैक


पब्लिक प्लेस पर लगे मोबाइल को साइबर क्रिमिनल चार्जिंग स्टेशनों के माध्‍यम से हैक कर लेते हैं. चार्ज करने के लिए आप जैसे ही अपने मोबाइल को पावर स्‍टेशन पर लगाते हैं, तभी आपके फोन के यूएसबी पोर्ट के जरिए कोई Crawler प्रोग्राम या मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है. इससे ही आपके फोन का ऐक्सेस हैकर तक पहुंच जाता है. 


पब्लिक प्लेस पर लगे 22% चार्जिंग स्टेशन सुरक्षित नहीं


फरवरी 2021 में एक रिसर्च में पता चला था कि दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे और हैदराबाद में पब्लिक प्लेस पर लगे 22% चार्जिंग स्टेशन सुरक्षित नहीं थे. एक स्टडी में पता चला था कि फ्री WiFi में 33 फीसदी कनेक्शन ऐसे थे, जो फोन या लैपटॉप में मालवेयर या वायरस पुश कर रहे थे. जिससे हैकर तक डेटा आसानी से पहुंच रहा है.    


इन बातों का रखें ख्‍याल 


अगर आप अपने मोबाइल पर होने वाली धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो आपको पब्लिक प्लेस पर उपलब्ध चार्जिंग स्टेशनों पर मोबाइल को चार्ज करने से बचना चाहिए. इसके अलावा आप अपने फोन का चार्जर, बैटरी बैंक साथ रखें, ताकि चार्जिंग स्टेशन की जरूरत ही ना पड़े. फिर भी अगर कहीं आप इमरजेंसी में है और मोबाइल चार्ज करना ही है तो आप किसी दीवार पर लगे बिजली के सॉकेट में अपना मोबाइल चार्ज करें. अपने मोबाइल की सेटिंग में USB debugging के अंदर एक ऑप्शन होता है. जिस पर Install over ADB लिखा हुआ होगा. उसे हमेशा ऑफ रखें. आप एंटी वायरस भी इंस्टॉल कर सकते हैं जो आपके डेटा को चोरी होने से रोक सके. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर