Electric Vehicles Subsidy: इलेक्ट्रिक कार या स्कूटी लेने का है मन? सरकार के इस ऐलान से आपकी हो जाएगी बल्ले-बल्ले
Punjab Government: परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये प्रोत्साहन इलेक्ट्रिक दोपहिया (Electric Two Wheeler), ई-साइकिल, ई-रिक्शा, ई-ऑटो और बिजलीचालित लाइट कमर्शियल व्हीकल पर दिया जाएगा.
EV Subsidy: अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लेने का प्लान कर रहे हैं और आप पंजाब में रहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, पंजाब सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और प्रदूषण में कमी लाने के मकसद से अगले तीन साल के दौरान 300 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने की घोषणा की है. पंजाब सरकार की तरफ से भारी-भरकम प्रोत्साहन राशि का ऐलान किये जाने के बाद यहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है.
ईवी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल
पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि ये प्रोत्साहन इलेक्ट्रिक दोपहिया (Electric Two Wheeler), ई-साइकिल, ई-रिक्शा, ई-ऑटो और बिजलीचालित लाइट कमर्शियल व्हीकल पर दिया जाएगा. उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को राज्य में ईवी की स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए एक समर्पित ईवी कोष बनाने को वित्त विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया. मंत्री इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2023 के कार्यान्वयन के लिए गठित राज्यस्तरीय ईवी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भुल्लर ने ईवी नीति के कार्यान्वयन के संबंध में विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का विवरण लिया और अधिकारियों से शीघ्र इन्हें अमलीजामा पहनाने को कहा. भुल्लर ने पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड और पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के अधिकारियों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के संबंध में एक महीने के भीतर रिपोर्ट तैयार करने और उपयुक्त स्थलों की पहचान करने का निर्देश दिया.