इस सरकारी बैंक के प्रॉफिट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, बाजार की गिरावट के बीच शेयर भी उछला
जुलाई-सितंबर तिमाही के बीच बैंक की ब्याज दर 31 प्रतिशत बढ़कर 26,355 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल की समान तिमाही में 20,154 करोड़ रुपये थी.
PNB Share Price: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट चार गुना होकर 1,756.13 करोड़ रुपये हो गया है. ब्याज से आमदनी बढ़ने और फंसे कर्ज में कमी आने से बैंक का लाभ बढ़ा है. पीएनबी की तरफ से शेयर बाजार को यह जानकारी दी गई. बैंक ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 411.27 करोड़ रुपये रहा था.
ब्याज दर से आमदनी बढ़ने का असर
जुलाई-सितंबर तिमाही के बीच बैंक की ब्याज दर 31 प्रतिशत बढ़कर 26,355 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल की समान तिमाही में 20,154 करोड़ रुपये थी. फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान भी इस तिमाही में घटकर 3,444 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 4,906 करोड़ रुपये था. कुल लोन में एनपीए का अनुपात घटकर 6.96 प्रतिशत रह गया, साल भर पहले यह 10.48 प्रतिशत पर था.
दूसरी तरफ शेयर बाजार में चल रही रिकॉर्ड गिरावट के बीच पीएनबी के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह पीएनबी का शेयर हल्की गिरावट के साथ 69.42 रुपये पर खुला था. बुधवार को शेयर 69.45 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने इंट्रा डे में 70.30 रुपये का लेवल टच किया. जानकारों का कहना है तिमाही नतीजों के असर से शेयर बाजार में तेजी आ सकती है.