Q1 Results 2022-23: एक्सिस बैंक के ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले! हुआ 4,125 करोड़ का मुनाफा, जानिए और कौन सी कंपनी हैं टॉप पर
Q1 Results 2022-23: इस वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तक की पहली तिमाही खत्म हो चुकी है. अब सभी कंपनियों ने इस तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आइए जानते हैं कि किन कंपनियों को इस तिमाही में छप्परफाड़ फायदा हुआ है.
Q1 Results 2022-23: विभिन्न बैंकों ने निवेश करने वाले लोगों के लिए सोमवार का दिन बढ़िया रहा है. कई वित्त कंपनियों ने जून में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. जिन कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए हैं, उनमें स्टरलाइट टेक्नॉलाजीज, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इनमें एक्सिस बैंक ने पहली तिमाही में 4125 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
एक्सिस बैंक को हुआ दोगुना शुद्ध मुनाफा
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसका मुनाफा करीब दोगुना होकर 4125 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 2160 करोड़ रुपये ही था.
वहीं पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक का मुनाफा भी इसी अवधि में खासा बढ़ गया है. पिछले साल इसी अवधि में बैंक को 1,177.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. वहीं इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में केनरा बैंक का शुद्ध मुनाफा 72 प्रतिशत बढ़कर 2,022 करोड़ रुपये हो गया है.
सेंट्रल बैंक का मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़ा
सार्वजिनक क्षेत्र के ही अन्य बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध मुनाफा भी पिछले साल के मुकाबले 14.2 प्रतिशत बढ़कर 234.78 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने पिछले साल अप्रैल से जून की अवधि में 205.58 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. जबकि इस साल यह मुनाफा बढ़कर 234.78 करोड़ रुपये हो गया है.
प्राइवेट सेक्टर की टाटा स्टील कंपनी को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नुकसान उठाना पड़ा है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत घटकर 7714 करोड़ रुपये पर आ गया है. पिछले साल टाटा स्टील कंपनी ने पहली तिमाही में 9,768 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
स्टरलाइट और टेक महिंद्रा को हुआ घाटा
ब्रॉडबैंड फैसिलिटी देने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को अप्रैल-जून तिमाही में 20 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है. कंपनी की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक पिछले साल पहली तिमाही में उसे 116 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जबकि इस साल की पहली तिमाही में उसका लाभ घटकर 96 करोड़ रुपये ही रह गया है.
प्राइवेट सेक्टर की ही टेक महिंद्रा कंपनी की बात करें तो पहली तिमाही में उसका भी शुद्ध मुनाफा घट गया है. पिछले साल कंपनी ने अप्रैल से जून तक की पहली तिमाही में 1,353 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. इस साल यह मुनाफा 16.4 फीसदी घटकर 1,132 करोड़ रुपये पर आ गया है.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)