अब इन ट्रेनों में फ्री में मिलेगी 500ml पानी की बोतल, रेलवे ने बदला नियम, जानिए क्यों लिया ये फैसला
Indian Railway Rail Neer: यात्रियों को सफर शुरू करने के साथ ही 1 लीटर पानी की बोतल उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन अब रेलवे ने अपने नियम में थोड़ा का बदलाव किया है. अब वंदे भारत ट्रेनों से सफर के दौरान आपको सिर्फ 500 मिली लीटर की बोतल दी जाएगी.
Vande Bharat Trains Free Rail Neer Water Bottle: अगर आप राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों से सफर करते हैं तो सफर के दौरान रेलवे आपको पानी की बोलत उपलब्ध करवाती है. यात्रियों को सफर शुरू करने के साथ ही 1 लीटर पानी की बोतल उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन अब रेलवे ने अपने नियम में थोड़ा का बदलाव किया है. अब वंदे भारत ट्रेनों से सफर के दौरान आपको सिर्फ 500 मिली लीटर की बोतल दी जाएगी.
रेलवे देगा 500ml की बोलत
वंदे भारत समेत रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों में सफर के दौरान 1 लीटर पानी की बोतल मुहैया कराई जाती थी. लेकिन अब इसे कम कर 500 मिली लीटर कर दिया गया है. रेलवे ने ट्रेनों में पीने के पानी की बर्बादी को कम करने के लिए ये फैसला लिया है. रेलवे ने फैसला किया है कि सभी वंदे भारत ट्रेनों में प्रत्येक यात्री को 500 मिली लीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतल दी जाएगी.
फ्री में मिलेगी पानी की बोतल
रेलवे ने कहा है कि 500 मिलीलीटर की एक और रेल नीर की बोतल यात्रियों को मांग पर मिलेगी,उसके लिए यात्रियों से कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूला जाएगा. यानी आपको जरूरत के हिसाब से 500 मिली लीटर की बोतल बिना किसी चार्ज से मुफ्त में मिलेगी. इससे पहले ट्रेन में एक लीटर की पानी की बोतल यात्रियों को दी जाती थी, लेकिन देखा गया कि ज्यादातर यात्री एक लीटर पानी का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. पानी की बर्बादी को रोकने के लिए रेलवे ने 1 लीटर के बजाए इसे दो हिस्सों में बांटकर 500 मिली. की बोतल देने का फैसला किया. ताकि अगर जरूरत पड़े तो यात्री बिना किसी शुल्क से एक और पानी की बोतल ले सकें.